डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Part-I)

Total Questions: 50

31. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक_____है। [LICAAO EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (a) ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक प्रचालन तंत्र (Operating System) है। विंडोज (Windows) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface-GUI) की एक श्रृंखला है।

32. विंडोज 7 एक उदाहरण है- [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (c) एक ऑपरेटिंग सिस्टम का
Solution:विडोज 7, प्रचालन तंत्र (Operating System) का एक उदाहरण है। यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 22 अक्टूबर, 2009 को जारी किया गया था। इसमें तीव्र गति से खोजने के काम के साथ-साथ ब्राउज करना पहले की अपेक्षा अधिक सरल है।

33. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के किस बटन पर हेल्प मेन्यू उपलब्ध है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (a) स्टार्ट
Solution:विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट बटन पर हेल्प मेन्यू उपलब्ध होता है। हेल्प मेन्यू एक कम्प्यूटर प्रोग्राम का हिस्सा (भाग) है जे प्रोग्राम का उपयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी और निर्देश प्रदान करता है।

34. विंडोज 10 में निम्नलिखित में से कौन-सी कंट्रोल पैनल आइटम उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर पर पहले से इंस्टॉल किए गए प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने देती है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) प्रोग्राम
Solution:विडोज 10 में प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं (User) को कंप्यूटर पर पहले से इंस्टॉल किए गए प्रोग्रामों को अनइंस्टॉल (Uninstall) करने की अनुमति देता है।

35. यदि आप विंडोज 98 को विंडोज XP से बदल दें तो आप वास्तव में........ कर रहे हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (b) अपग्रेड
Solution:विंडोज 98 पहले का प्रचालन तंत्र (Operating System) था, जिसके पश्चात क्रमशः विंडोज XP, विंडोज 7 और विंडोज 8 आए। इनमें से किसी भी पूर्ववर्ती प्रचालन तंत्र (Operating System) को नए प्रचालन तंत्र (Operating System) से बदलना अपग्रेडेशन (Upgradation) कहलाता है।

36. कंप्यूटर स्क्रीन का ऐसा आयताकार क्षेत्र, जो किसी दस्तावेज, प्रोग्राम अथवा संदेश को कन्टेन कर सकता हो, उसे .....कहा जाता है। [LB.P.S. (Centeral Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (b) विंडो
Solution:विडी (Window) कंप्यूटर स्क्रीन का ऐसा आयताकार क्षेत्र (Rectangular Area) होता है, जो किसी दस्तावेज (Document), प्रोग्राम अथवा संदेश (Massage) को समाविष्ट (Contain) कर सकता है।

37. विंडोज ME में, ME. से क्या शब्द बनता है? [I.B.P.S. (C.G.) 27.11.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) Millennium
Solution:विंडोज ME में, ME से तात्पर्य Millennium Edition से है। यह ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम (GUI) सितंबर, 2000 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी किया गया था, जो विंडोज 9x सीरीज का आखिरी प्रचालन तंत्र (Operating System) था।

38. बिल गेट्स किसका स्वामित्व करता है? [Team R.B.L. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (b) माइक्रोसॉफ्ट
Solution:बिल गेट्स (Bill Gates) माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का स्वामित्व (Own-ership) करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विश्व की एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो मुख्यतः संगणक अभियांत्रिकी के क्षेत्र में काम करती है। 'माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्रमुख उत्पाद Windows NT, Win-dows-1.0, Windows 95 Windows-98, Windows-2000, Windows-ME, Windows XP, Windows-7 तथा Windows-10, Windows-11 इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम्स हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक (Co-Founder) पॉल एलन (Paul Allen) हैं।

39. माइक्रोसॉफ्ट किंग किसे कहा जाता है? [उ.प्र. कांस्टेबिल परीक्षा, 2009 रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 6 अप्रैल, 2016 (1-पाली) Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) बिल गेट्स
Solution:विलियम हेनरी बिल गेट्स (William Heary Bill Gates) को माइक्रो-सॉफ्ट किंग भी कहा जाता है। माइक्रोसॉफ्ट एक बहुराष्ट्रीय कंप्यूटर टेक्नोलॉजी निगम है, जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में बिल गेट्स एवं पाउल एलेन द्वारा की गई है।

40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

1. डॉट नेट (. नेट) फ्रेमवर्क माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।

2. जावा सन माइक्रोसिस्टम द्वारा विकसित ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी है।

कूट :

Correct Answer: (c) (1) एवं (2) दोनों सही हैं
Solution:डॉट NET (.Net) फ्रेमवर्क (Framework) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित (Develop) एक सॉफ्टवेयर संरचना (Structure) है, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे कंप्यूटरों पर स्थापित की जा सकती है।

जावा प्रोग्रामिंग भाषा (Java Programming Language) का विकास मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गोसलिंग (James Gosling) द्वारा किया गया था तथा वर्ष 1995 में इसे सन माइक्रोसिस्टम्स के जावा प्लेटफॉर्म के एक मुख्य अवयव (Component) के रूप में रिलीज किया गया था।