Correct Answer: (b) माइक्रोसॉफ्ट
Solution:बिल गेट्स (Bill Gates) माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का स्वामित्व (Own-ership) करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विश्व की एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो मुख्यतः संगणक अभियांत्रिकी के क्षेत्र में काम करती है। 'माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्रमुख उत्पाद Windows NT, Win-dows-1.0, Windows 95 Windows-98, Windows-2000, Windows-ME, Windows XP, Windows-7 तथा Windows-10, Windows-11 इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम्स हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक (Co-Founder) पॉल एलन (Paul Allen) हैं।