डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Part-I)

Total Questions: 50

41. फाइल सिस्टम "NTFS" का अर्थ होता है?

Correct Answer: (c) New Technology File System
Solution:फाइल सिस्टम NTFS का अर्थ New Technology File System है।

42. विंडोज के बीच शीघ्रता से अदला-बदली करने का तरीका निम्नलिखित में से कौन-सा है? [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (a) Alt+Tab
Solution:विंडोज के बीच शीघ्रता से अदला-बदली करने का तरीका 'Alt + tab' है।

43. विंडोज 10 सिस्टम में, खुले हुए एप्लिकेशनों के बीच स्विच करने के लिए इनमें से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 14/6/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (c) Alt + Tab
Solution:विंडोज 10 सिस्टम में, Alt + Tab शॉर्टकट का उपयोग खुले हुए एप्लिकेशनों के बीच स्विच करने के लिए किया जाता है। Ctrl + S का उपयोग file को Save करने हेतु, Ctrl + Tab का उपयोग अक्सर ब्राउजर में खुले टैब के बीच स्विच करने हेतु तथा Alt + S का उपयोग PowerPoint में स्लाइड शो सेटिंग्स को खोलने हेतु किया जाता है।

44. निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग विंडोज 10 (Windows 10) सिस्टम में खुले ऐप्स के बीच स्विच करने के लिए किया जाता है? [[RRB-NTPC-CBT(2) 15/6/2022 (3rd Shift)]]

Correct Answer: (a) Alt+Tab
Solution:Windows 10 सिस्टम में खुले ऐप्स के बीच स्विच करने के लिए Alt + Tab का प्रयोग होता है। Ctrl + N का प्रयोग खुली हुई वर्तमान विंडो के समान एक नई फाइल या एप्लिकेशन खोलने हेतु, Ctrl + Tab का उपयोग ब्राउजर में खुले टैब के बीच स्विच करने हेतु तथा Alt + N का उपयोग भिन्न-भिन्न एप्लिकेशंस पर भिन्न-भिन्न कार्य करने हेतु किया जाता है।

45. अधिकांश एम एस विंडोज (MS Windows) ऐप्लिकेशन में कुछ सिलेक्टेड टेक्स्ट को 'कॉपी' करने और उसे किसी अन्य स्थान पर 'पेस्ट' करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक लोकप्रिय 'शॉर्टकट की' संयोजन कौन-सा है? [EMRS Hostel Warden 17.12.2023-1]

Correct Answer: (a) Ctrl+C और Ctrl+V
Solution:Ctrl+C→Copy and Ctrl + V →Paste

46. विंडोज में शॉर्टकट Shift+Delete का प्रयोग किया जाता है. [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (a) चयनित आइटम को रिसाइकिल बिन में डाले बिना स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए
Solution:विडोज में शार्टकट Shift + Delete का प्रयोग चयनित आइटम को बिना रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) में डाले बिना स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए होता है। रिसाइकिल बिन में डिलीट की गई फाइल और दस्तावेज (Document) संचित (Store) हो जाते हैं, जहां से हम इन्हें फिर से प्रयोग में लाने के लिए रिस्टोर (Restore) कर सकते हैं।

47. विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में, पीसी (PC) को लॉक करने के लिए निम्न में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 10/5/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (d) विंडोज लोगो कुंजी + L
Solution:विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में, PC को लॉक करने हेतु विंडोज लोगो कुंजी + L (Windows logo key + L) शॉर्टकट का प्रयोग करते हैं जबकि विंडोज लोगो कुंजी + D (Windows logo key + D) का प्रयोग डेस्कटॉप को डिस्प्ले और हाइड करने हेतु किया जाता है।

48. निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग विंडोज 10 पीसी (Windows 10 PC) को लॉक करने के लिए किया जाता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 12/6/2022 (1st Shift)]

Correct Answer: (a) विंडोज लोगो कुंजी + L
Solution:विंडोज लोगो कुंजी + L (Windows logo key + L) शॉर्टकट का उपयोग विंडोज 10 पीसी को लॉक करने के लिए किया जाता है।

49. निम्न में से किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग विंडोज 10 (Windows 10) में डेस्कटॉप को प्रदर्शित करने और छिपाने के लिए किया जाता है? [RRB-NTPC-CBT(2) 16/6/2022 (2nd Shift)]

Correct Answer: (c) विंडोज लोगो कुंजी+ D
Solution:विंडोज लोगों कुंजी + D का उपयोग विंडोज 10 में डेस्कटॉप को प्रदर्शित करने और छिपाने के लिए होता है।

Ctrl+D का प्रयोग प्रमुख वेब ब्राउजर जैसे, क्रोम, एज, फायरफॉक्स, ओपेरा इत्यादि में वर्तमान पेज हेतु एक नया बुकमार्क बनाने में होता है।

विंडोज लोगो कुंजी + H का प्रयोग स्पीच-टू-टेक्स्ट डिक्टेशन को सक्रिय करने के लिए होता है। Ctrl + H का प्रयोग अधिकांश वेब ब्राउजर्स में ब्राउजर्स हिस्ट्री (Browser's History) खोलने हेतु या वर्ड प्रोसेसर और टेक्स्ट एडिटर में फाइण्ड एंड रिप्लेस (Find and Replace) दूल खोलने हेतु होता है।

50. सारे स्क्रीन पर विंडोज को डिस्प्ले करने वाले बटन को क्या कहते हैं? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (e) मैक्सीमाइज
Solution:सारे स्क्रीन (Full Screen) पर विंडोज को डिस्प्ले करने वाला बटन मैक्सीमाइज (Maximize) कहलाता है।