Solution:विंडोज लोगों कुंजी + D का उपयोग विंडोज 10 में डेस्कटॉप को प्रदर्शित करने और छिपाने के लिए होता है।Ctrl+D का प्रयोग प्रमुख वेब ब्राउजर जैसे, क्रोम, एज, फायरफॉक्स, ओपेरा इत्यादि में वर्तमान पेज हेतु एक नया बुकमार्क बनाने में होता है।
विंडोज लोगो कुंजी + H का प्रयोग स्पीच-टू-टेक्स्ट डिक्टेशन को सक्रिय करने के लिए होता है। Ctrl + H का प्रयोग अधिकांश वेब ब्राउजर्स में ब्राउजर्स हिस्ट्री (Browser's History) खोलने हेतु या वर्ड प्रोसेसर और टेक्स्ट एडिटर में फाइण्ड एंड रिप्लेस (Find and Replace) दूल खोलने हेतु होता है।