डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Part-II)

Total Questions: 21

11. लाइनक्स (Linux) एक_______-प्रचालन तंत्र (Operating System) है।

Correct Answer: (a) ओपन सोर्स (Open Source)
Solution:लाइनक्स (Linux) एक ओपन सोर्स (Open Source) प्रचालन तंत्र (Operating System) है।

12. अधिकांश प्रोग्रामिंग भाषाओं में, निम्नलिखित में से कौन-सा valid variable नाम नहीं है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (b) 123 Variable
Solution:प्रोग्रामिंग भाषाओं में वैध variable का मान digit से प्रारंभ नहीं हो सकता। अतः 123 variable एक वैध वैरिएबल नाम नही है जबकि myvariable व -myvariable वैध है।

13. निम्नलिखित में से कौन-सा, लिब्रे ऑफिस सॉफ्टवेयर सूट (Libre Office Software Suite) प्रोग्राम नहीं है? [SSC CGL Tier-II 07/03/2023]

Correct Answer: (c) लिब्रे ऑफिस एक्सेल (Libre Office Excel)
Solution:लिबे ऑफिस एक्सेल (Libre Office Excel), लिब्रे ऑफिस सॉफ्टवेयर सूट का प्रोग्राम नहीं है।

14. निम्न में से कौन-सा कथन सॉफ्टवेयर आवश्यकता विनिर्देश (SRS) के विषय में सत्य नहीं है? [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (c) एसआरएस दस्तावेज डेवलपर और ग्राहक के बीच एक मनुष्य के रूप में कार्य करता है
Solution:सॉफ्टवेयर आवश्यकताएं विनिर्देश (Softwere Requirment Specificaiton- SRS) एक दस्तावेज (Document) है, जो सिस्टम को प्रदर्शित (Represent) करने के बारे में पूरा विवरण प्राप्त करता है। सॉफ्टवेयर आवश्यकता विनिर्देश को ब्लैक बॉक्स विनिर्देश (Black Box Specification) के रूप में भी जाना जाता है। एसआरएस दस्तावेज डेवलपर (Document Developer) और ग्राहक के बीच संबंध स्थापित (Establish) करते हुए किसी कार्य को किए जाने के सही मार्ग (Path) पर ध्यान केंद्रित करता है। एसआरएस दस्तावेज यूजर मैनुअल के रूप में कार्य करता है।

15. फाइल को अक्सर______कहते हैं। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (b) डाक्युमेंट
Solution:फाइल, संबंधित सूचनाओं (Related Information) का एक समूह है। प्रत्येक फाइल का एक नाम होता है, जिनके द्वारा इन्हें निर्दिष्ट (Enter) किया जाता है। कोई भी फाइल बिट्स या बाइट्स या रिकॉर्ड्स के सिक्वेंस का कलेक्शन होता है। किसी फाइल में कोई आवेदन (Request), रिपोर्ट, कोई एक्जिक्यूटेबल प्रोग्राम या फिर लाइब्रेरी फंक्शंस (Library Function) को संचित किया जा सकता है। फाइल को सामान्यतः दस्तावेज (Document) भी कहा जाता है।

16. इन्टेल नाम है एक- [R.R.B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008]

Correct Answer: (c) कंप्यूटर की कम्पनी का
Solution:इन्टेल (Intel) कंप्यूटर कंपनी की स्थापना 18 जुलाई, 1968 को हुई थी। इन्टेल के संस्थापक रॉबर्ट नोयस (Robert Noyce) व गार्डन मूर (Gordon Moore) हैं।

17. मॉडलिंग टूलबार पर दी गई 3-D कमांड में_________शामिल होता है। [RRB JE CBT-2 (CIVIL)-29-08-2019]

Correct Answer: (a) विकल्पों में से सभी
Solution:मॉडलिंग टूलबार पर दी गई 3-D कमांड में निम्नलिखित विकल्प होते हैं।

1. गोला

2. एक्स्टूड

3. बॉक्स

18. CAD निम्नलिखित के लिए लिखा जाता है- [UPPCL TG-2 Exam-2016 I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.) S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2014]

Correct Answer: (a) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
Solution:CAD का पूरा नाम कंप्यूटर एडेड डिजाइन (Computer Aided Design) है। CAD एक सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रयोग डिजाइन की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाता है। CAD को इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering Drawing) की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

19. आपकी मीटिंग और अप्वायंटमेंट को किसी दूसरे को जानने देने की अनुमति देने के लिए किस आउटलुक फीचर का प्रयोग किया जाता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (d) डेलीगेट एसेस
Solution:डेलीगेट एसेस आउटलुक फीचर का प्रयोग किसी मीटिंग अथवा अप्वायंटमेंट को किसी दूसरे को जानने देने की अनुमति प्रदान करता है।

20. सूचना कियोस्क (Infortmation kiosks) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से सही हैं? [NVS Jr. Sect. Asstt. JNV 09.03.2022 (2nd Shift)]

(i) इसकी कार्यक्षमता सीमित होती है।

(ii) यह दूरस्थ-नियंत्रित (remote controlled) होता है।

Correct Answer: (d) (i) और (ii) दोनों
Solution:सूचना कियोस्क (Information kiosks) के संबंध में दोनों ही बातें सत्य है क्योंकि कियोस्क की कार्यक्षमता सीमित होने के साथ-साथ इसे दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है। जिससे आवेदक को किसी भी विभाग में जाने की जरूरत नहीं होती है। बैंकिंग क्षेत्र में खाता खोलने, नगद जमा करने, कैश निकालने, रूपयों का ट्रांजैक्शन करने इत्यादि सूचना कियोस्क की सुविधाएँ हैं।