Correct Answer: (b) डाक्युमेंट
Solution:फाइल, संबंधित सूचनाओं (Related Information) का एक समूह है। प्रत्येक फाइल का एक नाम होता है, जिनके द्वारा इन्हें निर्दिष्ट (Enter) किया जाता है। कोई भी फाइल बिट्स या बाइट्स या रिकॉर्ड्स के सिक्वेंस का कलेक्शन होता है। किसी फाइल में कोई आवेदन (Request), रिपोर्ट, कोई एक्जिक्यूटेबल प्रोग्राम या फिर लाइब्रेरी फंक्शंस (Library Function) को संचित किया जा सकता है। फाइल को सामान्यतः दस्तावेज (Document) भी कहा जाता है।