डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Part-II)

Total Questions: 21

21. सूचना कियोस्क (information kiosks) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन गलत हैं? [NVS Jr. Sect. Asstt. 09.03.2022 (2nd Shift)]

(i) सूचना कियोस्क, एक कंप्यूटर जैसा उपकरण होता है, जिसे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जानकारी कुछ निश्चित प्रदान करने हेतु डिजाइन किया गया है।

(ii) गैर-इंटरैक्टिव (Non-interactive) कियोस्क निष्क्रिय सिस्टम होते हैं, जिनका उपयोग समान्यतः जिनका डिजिटल साइनेज प्रणालियों में विज्ञापन के लिए किया जाता है।

Correct Answer: (d) न तो (i) और न ही (ii)
Solution:सूचना कियोस्क एक कंप्यूटर जैसा उपकरण होता है जो देखने में बिल्कुल ATM मशीन की तरह होता है, इससे रूपये निकलने की बजाय सूचनाएँ प्राप्त होती है, जिसे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जानकारी प्रदान करने हेतु डिजाइन कर कहीं भी लगाया जा सकता है। इसलिए इसे आउटडोर डिजिटल सूचना कियोस्क भी कहते हैं। जबकि गैर-इंटरनैक्टिव कियोस्क निष्क्रिय सिस्टम होते हैं। जिनका प्रयोग डिजिटल साइनेज सिस्टम में विज्ञापन हेतु किया जाता है। अतः दोनों कथन (i) और (ii) सही है।