डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

31. डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (e) डेटा का फालतूपन
Solution:डेटा की इंटेब्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण डेटा का फालतूपन (Redundancy of Data) है।

32. निम्नलिखित में कौन-सा डेटा हायरार्की का आरोही क्रम है? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (c) बिट-बाइट-फ़ील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डेटाबेस
Solution:डेटा हायरार्की का सही आरोही क्रम इस प्रकार है-बिट (Bit)-बाइट (Byte)-फील्ड (field)- रिकॉर्ड (Record)-फाइल (file)-डेटाबेस (Database)|

33. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) में डेटा की सामग्री और स्थिति किसके द्वारा परिभाषित की जाती है? [S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (a) मेटा डेटा
Solution:डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) में डेटा की सामग्री और स्थिति मेटा डेटा (Meta Data) द्वारा परिभाषित (Define) की जाती है।

34. किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेंटरी तथा पे-रोल रिकॉर्ड्स सबसे अच्छी तरह_______फाइल में स्टोर किए जा सकते हैं। [I.B.P.S. (C.G) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (a) डेटाबेस
Solution:किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेंटरी तथा रिकॉर्ड्स को सबसे अच्छी तरह से डेटाबेस फाइल में संचित (Store) किया जा सकता है। डेटाबेस फाइल में संचित आंकड़ों (Store Data) को किसी विशेष पद्धति का अनुसरण करते हुए किया जाता है। इन आंकड़ों (Data) के आधार पर किसी प्रश्न का समाधान शीघ्रता से प्राप्त किया जा सकता है।

35. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को_______कहते हैं। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (c) डेटाबेस
Solution:किसी भी कंप्यूटर प्रणाली पर संचित आंकड़े (Stored Data) को कंप्यूटर डेटाबेस कहते हैं। इन आंकड़ों (Data) को किसी विशेष पद्धति का अनुसरण करते हुए संग्रहीत (Store) किया जाता है।

36. डिस्क की मुख्य डायरेक्टरी को क्या कहा जाता है? [RRB JE CBT-2 Exam-2019]

Correct Answer: (a) Root/रूट
Solution:डिस्क की मुख्य निर्देशिका (Directory) को रूट कहा जाता है। निर्देशिका में विभिन्न प्रकार की फाइलों का समावेश होता है। रूट फाइल सिस्टम उस डिस्क विभाजन (Disc Division) में निहित होता है, जिसमें रूट निर्देशिका (Root Directory) स्थित होती है।

37. Tally सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है? [R.B.I. (Asst.) Exam. 21.07.2013]

Correct Answer: (c) अकाउंटिंग
Solution:Tally सॉफ्टवेयर का प्रयोग अकाउंटिंग के कार्य के लिए किया जाता है। Tally एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

38. निम्नलिखित में डेटाबेस मैनेजर का उदाहरण कौन-सा है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (b) पैराडॉक्स
Solution:पैराडॉक्स (Paradox) कोरल को रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) कहते हैं।

39. निम्नलिखित में से कौन-सा रैखिक खोज के लिए सबसे बुरी स्थिति है? [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (11-Shift)]

Correct Answer: (c) खोजा जाने वाला तत्व या तो सूची के अंतिम स्थिति में होगा या तो सूची से बाहर होगा
Solution:कंप्यूटर विज्ञान में, रैखिक खोज या अनुक्रमिक खोज एक सूची के भीतर किसी तत्व को खोजने की विधि है। यह मिलान के लिए सूची के प्रत्येक तत्व को क्रमिक रूप (Sequential Form) से जांचता है और तब तक जांचता रहता है, जब तक कि वह तत्व प्राप्त न हो जाए। इसी कारण रैखिक खोज किसी तत्व को ढूंढने में सबसे अधिक समय लेने वाली विधि है। रैखिक खोज की सबसे खराब स्थिति तब होती है, जब सूची (List) का तत्व (Element) या तो सबसे अंतिम में हो या सूची के बाहर हो।

40. प्रवृत्तियों (ट्रेंड्स) का अध्ययन करने हेतु बड़े खुदरा व्यापारियों द्वारा प्रयुक्त होने वाली प्रक्रिया नाम से जानी जाती है। [BPS BANK CLERK EXAM-2017 (Online)]

Correct Answer: (a) डाटा माइनिंग
Solution:प्रवृत्तियों (Trades) का अध्ययन करने हेतु बड़े खुदरा व्यापारियों द्वारा प्रयुक्त होने वाली प्रक्रिया (Process) डाटा माइनिंग नाम से जानी जाती है।