डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (कंप्यूटर)

Total Questions: 50

41. बैकअप क्या है? [UPPCL TG-2 Exam-2016]

Correct Answer: (b) डेटा बचाने के लिए इसे मूल स्रोत से कॉपी करके दूसरी जगह रखना
Solution:बैकअप (Backup) का अर्थ होता है अपनी फाइलों (डेटा) की कॉपी अपने मुख्य हार्ड डिस्क के अतिरिक्त किसी अन्य संग्रहण इकाई (Storage unit) जैसे पेनड्राइव, मैग्नेटिक टेप क्लाउड स्पेस आदि में रखने से है। बैकअप, फाइलों की सुरक्षा का अंतिम उपाय है।

42. निम्नलिखित संबंधात्मक प्रचालकों में कौन-सा यूनिटरी प्रचालक है? [R.R.B. Online J.E. Exam 4th Sep. 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (d) सलेक्शन
Solution:संबंधात्मक प्रचालकों (Relative Operators) में सलेक्शन यूनिटरी प्रचालक (Unitary Operator) है। कंप्यूटर प्रोग्रानिंग में तीन बेसिक तर्क संरचनाओं (Basic Logical Structures) में से एक है, एक निर्णय (Decision) भी कहा जाता है दो अन्य तर्क संरचना अनुक्रम और लूप हैं।

43. NOW( ) रिटर्न्स- [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013]

Correct Answer: (d) करेंट डेट और टाइम
Solution:NOW( ) कमांड द्वारा करेंट डेट और टाइम देखा या इंटर किया जाता है।

44. शब्द_______का अर्थ उस डेटा स्टोरेज सिस्टम से है, जिससे कोई कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डेटा को स्टोर और रिट्रीव कर सकती है। [S.B.I. Associate (C.G.) 16.01.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) स्टोरेज टेक्नोलॉजी
Solution:शब्द स्टोरेज टेक्नोलॉजी का अर्थ उस डेटा स्टोरेज सिस्टम से है, जिससे कोई कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डेटा को स्टोर और रिट्रीव कर सकती है। हॉर्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव आदि डेटा को स्टोर करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसें हैं।

45. निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड पूरी टेबल के डेटा को हटा देती है और डेटाबेस में डिलीट को स्थायी बना देती है? [S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

Correct Answer: (a) ट्रंकेट
Solution:ट्रंकेट कमांड (Truncate Command) पूरी टेबल के डेटा को हटा देता है और डेटाबेस में डिलीट (Delete) को स्थायी बना देता है। कमिट (Commit) कमांड सभी ट्रांजेक्शन को सुरक्षित करता है। रोलबैक (Rollback) कमांड का प्रयोग पुनः प्रारंभिक स्थिति अर्थात Undo कमांड की तरह करते हैं।

46. एक की (Key) या उसका संयोजन जो______उसे शॉर्टकट सिम्बल के रूप में निर्दिष्ट किया जाना चाहिए। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (c) बिना निर्दिष्ट
Solution:एक की (key) या उसका संयोजन (Combination) जो निर्दिष्ट (Enter) न हो उसे शॉर्टकट सिम्बल के रूप में निर्दिष्ट किया जाना चाहिए।

47. एक डेटाबेस में फील्ड होती है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) जानकारी की श्रेणी
Solution:एक डेटाबेस में फील्ड, जानकारी की श्रेणियां होती हैं।

48. एक डेटा डिक्शनरी के रूप में जाना जाता है- [R.R.B.-J.E. Exam 4th Sep., 2015 (II-Shift)]

Correct Answer: (b) मेटा डेटा रिपॉजिटरी
Solution:मेटा डेटा रिपॉजिटरी (Meta Data Repository) को डेटा डिक्शनरी के रूप में भी जाना जाता है। मेटा डेटा रिपॉजिटरी का मुख्य उद्देश्य (Main purpose) डेटा तक पहुंच के एक सुसंगत, आसान और विश्वसनीय साधन प्रदान करना है।

49. निम्नलिखित में से कौन-सा क्यू डेटा स्ट्रक्चर का अनुप्रयोग नहीं है? [(BPSC TRE-2.0 08/Dec/2023)]

Correct Answer: (c) Balancing of symbols
Solution:Data का asynchronously transfer  resource का विभिन्न सिस्टम के बीच साझा करना व्यू डेटा स्ट्रक्चर का अनुप्रयोग है, जबकि Balancing of symbols क्यू डेटा स्ट्रक्चर का अनुप्रयोग नहीं है। इसके कुछ अन्य अनुप्रयोग Call Centers, Printer Management, Traffic System, Task Scheduling आदि है।

50. एक डेटाबेस वेयरहाउस- [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012, I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013, I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (b) महत्त्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
Solution:डेटाबेस वेयरहाउस को इंटरप्राइज डेटा वेयरहाउस (EDW) के नाम से भी जाना जाता है। एक डेटाबेस वेयरहाउस महत्त्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित (Organized) रहता है।