डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (कंप्यूटर) भाग-3

Total Questions: 37

21. कंप्यूटर, विशिष्टतः........के साथ कार्य करके, आंकड़ों को सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं। [I.B.P.S. (Centeral Bank) Exam. 09.09.2012]

Correct Answer: (d) नंबर्स
Solution:कंप्यूटर, विशिष्टतः नंबर्स के साथ कार्य करके, आंकड़ों (Data) को सूचना (Information) में प्रोसेसिंग करते हैं। कंप्यूटर मात्र बाइनरी संकेत (Binary Symbol) अर्थात 0 और 1 को ही समझता है।

22. मेनू में......... की सूची होती है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013,S.B.J. Associate (C.G.) 16.01.11 (Ε.Τ.)]

Correct Answer: (a) कांड्स
Solution:मेनू में निर्देशों (Commands) की सूची होती है, जो विविध कार्यों (Miscellaneous Work) के क्रियान्वयन में सहायक होती है।

23. ios :: trunc मोड का उपयोग क्या है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (c) मौजूदा फाइल को शून्य पर छोटा करना
Solution:ios :: trunc - मोड का उपयोग मौजूदा फाइल को शून्य पर छोटा करना अर्थात् यदि फाइल हो तो उसे डिलीट करने के लिए (delete the contents if exits) किया जाता है।

ios :: in - इसका उपयोग इनपुट मोड में फाइल खोलने के लिए किया जाता है।

ios :: out - यह फाइल को आउटपुट मोड में खोलता है। फाइल सूचक (File pointer) फाइल के अंत में रहता है। यदि इसमें पहले से ही डेटा है तो आउटपुट मोड फाइल की सामग्री को मिटा देता है।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे इंटेलिजेंट CASE टूल माना जाता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (c) वर्क बेंच
Solution:CASE (Computer Aided Software Engineering) सॉफ्टवेयर उपकरणों (Devices) का क्षेत्र है, जिनका प्रयोग एप्लिकेशन की डिजाइन तथा सुधार के लिए होता है। वर्क बेंच (Work Bench) सबसे इंटेलिजेंट Case टूल माना जाता है।

25. डाक्युमेंट में पिक्चर या टेक्स्ट जोड़ने या रखने के लिए.......... का प्रयोग किया जाता है। [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012,I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (d) इंसर्ट
Solution:दस्तावेज (Document) में पिक्चर या टेक्स्ट जोड़ने या रखने के लिए इंसर्ट का प्रयोग किया जाता है।

26. किस ग्रॉफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को .bmp, .png, .jpg, .tif या.gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संग्रहित किया जाता है? [S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-1) 8 अगस्त, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) बिटमैप
Solution:बिटमैप ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो पैमाने तथा स्कैन की गई छवियों को परिवर्तित किया जा सकता है। .bmp, .png, .jpg, .tif या .gif जैसे-प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संग्रहित (Store) किया जाता है।

27. निम्न में से कौन-सी सर्विस लेयर क्लाउड कंप्यूटिंग में अलग से उपलब्ध नहीं होती है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (a) हार्डवेयर ऐज ए सर्विस
Solution:दिए गए विकल्पों में हार्डवेयर ऐज ए सर्विस (Hardware as a Service) लेयर क्लाउड कंप्यूटिंग में अलग से उपलब्ध नहीं होती है। जबकि विकल्प c, b एवं d के सर्विस लेयर उपलब्ध होते हैं तथा इन्हें क्रमशः SaaS, PaaS एवं laaS के रूप में जाना जाता है।

28. बाइनरी ट्री में निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग नहीं किया जाता है? [(BPSC TRE-2.0 08/Dec/2023)]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:बाइनरी ट्री में traversal का मतलब ट्री में प्रत्येक नोड पर जाना और उसके डेटा को प्रोसेस करना होता है। बाइनरी ट्री में तीनों Preorder traversal, Inorder traversal व Postorder traversal तकनीक का उपयोग किया जाता है।

29. Binary search tree के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सत्य नहीं है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:बाइनरी सर्च ट्री (Binary Search Tree) में left child का मान root node से कम व right child का मान root node से ज्यादा होना चाहिए एवं लेफ्ट व राइट सब-ट्री भी बाइनरी सर्च ट्री होने चाहिए। अतः सभी विकल्प सत्य है।

30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन doubly linked list के बारे में सत्य नहीं है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (c) Implementation of doubly linked list is easier than the singly linked list.
Solution:एक Doubly linked list से जुड़ी हुई दो संकेतक (Pointers) बाएं एवं दाएं होते हैं जो इसे किसी भी दिशा में जाने में सक्षम बनाते है। single - linked list की तुलना में doubly linked list में अतिरिक्त सूचना को संग्रहित करने के लिए अतिरिक्त स्थान की आवश्यकता होती है। प्रत्येक सम्मिलन (insertion) व विलोपन (deletion) के लिए बाएं एवं दाएं दोनों प्वांइटर्स को सेट करना होता है जो single - linked list की तुलना में इसे कठिन बनाता है। अतः विकल्प (a) व (b) सत्य है जबकि (c) असत्य है।