Correct Answer: (c) मेड्यूला ऑब्लांगाटा
Solution:मानव मस्तिष्क के विभिन्न भागों के द्वारा मनुष्य की सभी गतिविधियों का संचालन तथा नियमन किया जाता है। मानव के पश्च मस्तिष्क (Hind brain) या रॉम्बेनसेफैलॉन (Rhombencephalon) के अंतर्गत मस्तिष्क पुच्छ या मेड्यूला ऑब्लांगाटा (Medulla Oblongata) आता है, जिसे प्रायः मेड्यूला कहा जाता है। इसकी लंबाई लगभग तीन सेमी. होती है तथा यह ऊपर की ओर पोन्स तथा नीचे की ओर सुषुम्ना (Spinal cord) से जुड़ा होता है। यह भोजन-निगरण (Swallowing), उल्टी (Vomiting), हृदय-स्पंदन (Heart beat) की दर एवं प्रबलता, खांसने (Coughing), छींकने (Sneezing) इत्यादि का नियमन केंद्र होता है।