☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
तत्सम, तद्भव, युग्मक, आगत (विदेशी) देशज, संकर शब्द आदि शब्द। (Part-6)
📆 March 1, 2025
Total Questions: 50
21.
कर्म का तद्भव शब्द बताइए-
[UPSSSC (JE) Exam, 2015]
(a) काम
(b) कृत
(c) क्रिया
(d) कार्य
Correct Answer:
(a) काम
Solution:
कर्म का तद्भव शब्द 'काम' होता है। 'कृत' का तद्भव 'का', कार्य का तद्भव काज, कृत्यगृह का तद्भव कचहरी तथा क्वाथ का तद्भव काढ़ा होता है।
22.
निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
[U.P. A.P.O. (Mains), 2002]
(a) आशीष
(b) केस
(c) कार्य
(d) ताप
Correct Answer:
(b) केस
Solution:
'केस' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'केश' है, जबकि 'आशीष', 'कार्य' तथा 'ताप' तत्सम शब्द हैं। इनके तद्भव क्रमशः 'असीस', 'काज' तथा 'ताव' हैं।
23.
'कैवर्त्त' शब्द का तद्भव रूप है-
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014]
(a) मल्लाह
(b) केवट
(c) नाविक
(d) केवल
Correct Answer:
(b) केवट
Solution:
'कैवर्त्त' शब्द का तद्भव 'केवट' है। नाव खेने वाला 'नाविक' होता है।
24.
निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
[U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2014]
(a) कोयल
(b) आश्चर्य
(c) उज्ज्वल
(d) कण्टक
Correct Answer:
(a) कोयल
Solution:
'कोयल' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'कोकिल' होता है। 'आश्चर्य' तत्सम शब्द है, इसका तद्भव 'अचरज' होता है। इसी प्रकार तत्सम शब्द 'उज्ज्वल' तथा 'कण्टक' का तद्भव शब्द क्रमशः 'उजाला' तथा 'काँटा' होता है।
25.
कर्पर' का तद्भव रूप है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2014]
(a) कपूर
(b) कपड़ा
(c) कर्कट
(d) खप्पर
Correct Answer:
(c) कर्कट
Solution:
'कपूर', 'कपड़ा' तथा 'खप्पर' तद्भव शब्द हैं। इनके तत्सम क्रमशः 'कर्पूर', 'कर्पट' तथा 'खर्पर' हैं। 'कर्कट' तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव 'केकड़ा' होता है। प्रस्तुत विकल्प में 'कर्पर' का कोई तद्भव रूप नहीं है।
26.
'कर्पट' का तद्भव रूप कौन-सा है?
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014, U.P.P.C.S. (Pre), 2015 UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2016]
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा
Correct Answer:
(d) कपड़ा
Solution:
'कर्पट' का तद्भव रूप 'कपड़ा' है। शेष विकल्प से इसका कोई साम्य नहीं है।
27.
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
[U.P.P.S.C. (D.I.E.T.-Lec.), 2014]
(a) भ्रमर
(b) व्याघ्र
(c) क्षीर
(d) कोयल
Correct Answer:
(d) कोयल
Solution:
'कोयल' तद्भव शब्द है। इसका तत्सम 'कोकिल' होता है। 'भ्रमर', 'व्याघ्र' तथा 'क्षीर' तत्सम शब्द हैं। इनके तद्भव क्रमशः 'भौरा', 'बाघ' तथा 'खीर' हैं।
28.
इनमें से एक शब्द तद्भव है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Spl.) (Pre), 2010]
(a) दिन
(b) अन्धकार
(c) स्कन्ध
(d) कपास
Correct Answer:
(d) कपास
Solution:
'कपास' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'कर्पास' होगा। 'दिन' तत्सम शब्द है। तत्सम शब्द 'अन्धकार' का तद्भव 'अँधेरा', जबकि 'स्कन्ध' तत्सम शब्द का तद्भव 'कन्धा' है।
29.
कोष्ठ' का तद्भव शब्द है
[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Mains), 2006]
(a) काठ
(b) केवट
(c) कुछ
(d) कमरा
Correct Answer:
(d) कमरा
Solution:
'कोष्ठ' का तद्भव शब्द 'कमरा' है। इसी प्रकार 'काठ', 'केवट' एवं 'कुछ' तद्भव शब्द हैं, इनके तत्सम शब्द क्रमशः 'काष्ठ', 'कैवर्त्त' तथा 'किंचित्' होते हैं।
30.
निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द कौन-सा है?
[U.P. Lower Sub. (Mains), 2004]
(a) कटाह
(b) अवर
(c) रिक्त
(d) कड़वा
Correct Answer:
(d) कड़वा
Solution:
'कड़वा' का तत्सम 'कटु' है, जबकि 'कटाह', 'अवर' तथा 'रिक्त' तत्सम शब्द हैं। इनके तद्भव क्रमशः 'कड़ाह', 'ओर' तथा 'रीता' हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-2
Computer and Information Technology Part (2)
Defence Technology Part-1
Optics part (1)
Physical Properties of Matter
Sound