Correct Answer: (b) गयन्द
Solution:'गयन्द' अपभ्रंश भाषा का शब्द है, जो हिन्दी भाषा में तद्भव शब्द के रूप में स्वीकार किया गया है। अन्य शब्द इस प्रकार हैं - 'अंगना' तत्सम शब्द है, जिसका अर्थ सुन्दर स्त्री है। आँगन तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम प्रांगण/अंगन/अंगणा इत्यादि हैं। 'अंगी' तत्सम शब्द है, जिसका अर्थ शरीरधारी/शरीरयुक्त होता है। 'वानर' तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव 'बन्दर' होता है।