☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
तत्सम, तद्भव, युग्मक, आगत (विदेशी) देशज, संकर शब्द आदि शब्द। (Part-6)
📆 March 1, 2025
Total Questions: 50
41.
'गृध्र' शब्द का तद्भव रूप है-
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014]
(a) गीधना
(b) गृध
(c) गीधी
(d) गीघ
Correct Answer:
(d) गीघ
Solution:
'गृध्र' शब्द का तद्भव 'गीध' होता है। गलना का तत्सम गलन, गाँव का ग्राम, गिनना का गणन, गूँजना का गुंजन होता है।
42.
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा तद्भव है?
[U.P. A.P.O. (Mains), 1988]
(a) दर्शन
(b) गधा
(c) ग्रामीण
(d) यज्ञमान
Correct Answer:
(b) गधा
Solution:
'गधा' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'गर्दभ' है, जबकि 'दर्शन', 'ग्रामीण' तथा 'यज्ञमान' तत्सम शब्द हैं। इनके तद्भव क्रमशः 'दरसन', 'गँवार' तथा 'जिजमान' अथवा 'जजमान' होते हैं।
43.
'गोधूम' शब्द का तद्भव है-
[P.G.T. परीक्षा, 2004, UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2017, रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024, U.P.R.O./A.R.O.-2021]
(a) गेहूँ
(b) गाय
(c) गोबर
(d) गोधन
Correct Answer:
(a) गेहूँ
Solution:
'गोधूम' तत्सम शब्द है, इसका तद्भव गेहूँ होता है। गाय का तत्सम गो, गोबर का तत्सम गोमय तथा ग्वाला का तत्सम गोपालक होता है।
44.
निम्नलिखित में से किसमें तद्भव प्रत्यय निहित है?
[High Court ARO Exam, 2016]
(a) देवरानी
(b) घुमक्कड़
(c) असलियत
(d) टिकाऊ
(e) (b & d)
Correct Answer:
(e) (b & d)
Solution:
'घुमक्कड़' एवं 'टिकाऊ' शब्दों में तद्भव प्रत्यय 'अक्कड़' (कृतवाचक कृदन्त) एवं 'आऊ' (गुणवाचक तद्धित) लगे हैं। 'देवरानी' में स्त्री वाचक तद्धित प्रत्यय 'आनी' लगा है। 'असलियत' में उर्दू प्रत्यय 'इयत' लगा है।
45.
निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है-
[U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017]
(a) ज्योत्स्ना
(b) श्रेष्ठी
(c) परीक्षा
(d) घर
Correct Answer:
(d) घर
Solution:
'घर' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'गृह' होता है। ज्योत्स्ना, श्रेष्ठी तथा परीक्षा तत्सम शब्द हैं, इनके तद्भव क्रमशः जोन्ह, सेठ तथा परख होते हैं।
46.
निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द कौन-सा है?
[U.P. U.D.A./L.D.A. (Mains), 2006]
(a) दक्षिण
(b) खट्वा
(c) खर्जूर
(d) घड़ा
Correct Answer:
(d) घड़ा
Solution:
'घड़ा' तद्भव शब्द है, इसका तत्सम 'घट' है, जबकि 'दक्षिण', 'खट्वा' तथा 'खर्जूर' तत्सम शब्द हैं, इनके तद्भव क्रमशः 'दाहिना', 'खाट' तथा 'खजूर' हैं।
47.
'घोटक' का तद्भव रूप क्या है?
[T.G.T. परीक्षा, 2013]
(a) हय
(b) अश्व
(c) घोड़ा
(d) तुरंग
Correct Answer:
(c) घोड़ा
Solution:
'घोटक' का तद्भव घोड़ा है। हय, अश्व तथा तुरंग, घोड़ा के पर्यायवाची हैं।
48.
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। मेरी माताजी एक (गृहिणी) वह पूरे घर का बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं। हैं,
[SSC. G.D. 2024]
(a) सुन्दर महिला
(b) घरनी
(c) मेहनती
(d) जयेष्ट
Correct Answer:
(b) घरनी
Solution:
मेरी माताजी एक (गृहिणी) हैं, वह पूरे घर का बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं। इस वाक्य में कोष्ठक में दिए गए शब्द 'गृहिणी' का तद्भव 'घरनी' होता है। घर का तत्सम गृह होता है।
49.
निम्नलिखित में से तद्भव शब्द का चुनाव कीजिए -
[उत्तराखण्ड असि. एकाउण्टेंट, परीक्षा-2023]
(a) पर्यंक
(b) हरिद्रा
(c) चोंच
(d) क्षीर
Correct Answer:
(c) चोंच
Solution:
उपर्युक्त में से 'चोंच' तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम चंचु (चञ्चु) होता है। पलंग का तत्सम पर्यंक हल्दी का तत्सम 'हरिद्रा' तथा खीर का तत्सम 'क्षीर' होता है।
50.
निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-
[UP CSAT Exam 2018]
(a) अग्नि
(b) पुष्प
(c) शलाका
(d) चौदह
Correct Answer:
(d) चौदह
Solution:
'चौदह' तद्भव शब्द है। इसका तत्सम रूप'चतुर्दश' है। विकल्प में दिए गए अन्य शब्द तत्सम हैं। इस प्रकार विकल्प (d) सही उत्तर है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (1)
Computer and Information Technology-part (1)
Motion Under Gravity
Computer and Information Technology Part (2)
Nuclear physics -(1)
Space Part-1