Correct Answer: (b) नाच
Solution:'नृत्य' शब्द का तद्भव 'नाच' होता है। नाचना अकर्मक क्रिया, 'नचाना' सकर्मक क्रिया है। 'नृत्त' तत्सम पुल्लिंग शब्द है, जिसका अर्थ अंग विक्षेपयुक्त नाच होता है। नृत् मूल क्रिया या धातु है, जिससे नृत्य, नाच, नाचना, नचाना, नृत्त आदि शब्दों का निर्माण हुआ है।