Correct Answer: (a) तांबा खनन
Solution:खेतड़ी (खेत्री), तांबा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यह राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले में स्थित है। खेतड़ी के अतिरिक्त राजस्थान में कोलिहान, बनवास, चांदमारी, धानी-बासरी आदि क्षेत्रों में भी तांबे के प्रमुख भंडार पाए जाते हैं।