1. जल
2. प्राकृतिक गैस
3. नाभिकीय
4. डीजल
इन्हें भारत में ऊर्जा उत्पादन की कुल प्रतिष्ठापित क्षमता में उनके प्रतिशतांश (30 सितंबर, 2016) के अनुसार, अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
Correct Answer: (c) 1, 2, 3, 4
Solution:30 सितंबर, 2016 तक भारत में ऊर्जा उत्पादन के साधनों का कुल प्रतिष्ठापित क्षमता में प्रतिशतांश इस प्रकार है- 1. जल, 2. प्राकृतिक गैस, 3. नाभिकीय, 4. डीजल । अतः स्पष्ट है कि दिए गए विकल्पों में विकल्प (c) सही उत्तर है। उल्लेखनीय है कि भारत में कुल स्थापित क्षमता वर्तमान में (29.02.2024 तक) 434195 मेगावॉट है।