तापीय (विद्युत ऊर्जा)

Total Questions: 22

1. ऊर्जा उत्पादन के निम्नलिखित साधनों पर विचार कीजिए : [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

1. जल

2. प्राकृतिक गैस

3. नाभिकीय

4. डीजल

इन्हें भारत में ऊर्जा उत्पादन की कुल प्रतिष्ठापित क्षमता में उनके प्रतिशतांश (30 सितंबर, 2016) के अनुसार, अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

Correct Answer: (c) 1, 2, 3, 4
Solution:30 सितंबर, 2016 तक भारत में ऊर्जा उत्पादन के साधनों का कुल प्रतिष्ठापित क्षमता में प्रतिशतांश इस प्रकार है- 1. जल, 2. प्राकृतिक गैस, 3. नाभिकीय, 4. डीजल । अतः स्पष्ट है कि दिए गए विकल्पों में विकल्प (c) सही उत्तर है। उल्लेखनीय है कि भारत में कुल स्थापित क्षमता वर्तमान में (29.02.2024 तक) 434195 मेगावॉट है।

2. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा सुपर ताप विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) फरक्का
Solution:NTPC फरक्का ताप विद्युत केंद्र पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अवस्थित है। इसे राजमहल कोल फील्ड (ECL) से कोयला तथा फरक्का फीडर नहर से जल की प्राप्ति हो रही है।

3. दिए हुए मानचित्र में चार स्थानों में से तीन स्थानों में थर्मल पॉवर स्टेशन (ऊष्मा विद्युतघर) स्थापित हैं। जिस स्थान पर कोई थर्मल पॉवर स्टेशन (ऊष्मा विद्युत घर) नहीं है, वह है- [I.A.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (b) 2
Solution:प्रस्तुत स्थलों पर विद्युत स्टेशन निम्नानुसार हैं-

1. उकाई ताप विद्युत परियोजना (गुजरात)

2. श्री सेलम जलविद्युत परियोजना (आंध्र प्रदेश/तेलंगाना)

3. कोरबा ताप विद्युत परियोजना (छत्तीसगढ़)

4. ओबरा ताप विद्युत परियोजना (उत्तर प्रदेश)

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए - [U.P. R.O/A.R.O. (Pre) 2023]

सूची-I(कोयला आधारित बिजली संयंत्र)सूची-II (राज्य में अवस्थित)
(A) कहलगांव1. मध्य प्रदेश
(B) खरगोन2. बिहार
(C) कोरबा3. कर्नाटक
(D) कुडगी4. छत्तीसगढ़

 

ABCD
(a)1243
(b)2134
(c)1234
(d)2143

 

Correct Answer: (d)
Solution:निम्नलिखित सुमेलित हैं-
सूची-1 (कोयला आधारित बिजली संयंत्र)सूची-II(राज्य में अवस्थिति)
कहलगांवबिहार
खरगोनमध्य प्रदेश
कोरबाछत्तीसगढ़
कुडगीकर्नाटक

5. नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं? [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) तृतीयक कोयला
Solution:तमिलनाडु में स्थित नेवेली ताप विद्युत संयंत्र (Neyveli Thermal Power Station) लिग्नाइट कोयले पर आधारित दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रथम संयंत्र है। लिग्नाइट टर्शियरी कोयला (तृतीयक कोयला) है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।

6. रामागुंडम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है- [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) आंध्र प्रदेश में
Solution:रामागुंडम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन तत्कालीन आंध्र प्रदेश (वर्तमान तेलंगाना) में अवस्थित है, जिसकी क्षमता 2600 मेगावॉट है।

7. निम्नांकित में से किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई थी? [U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) रूस की
Solution:ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रूसी इंजीनियरों के सहयोग से हुई थी। इसका वर्ष 1967 में वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ।

8. सूची-1 (बिजली घर) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2005]

 

सूची-I(बिजली घर)सूची-II(राज्य)
(A) कोठागुदम1. आंध्र प्रदेश
(B) रायचूर2. गुजरात
(C) मेटूर3. कर्नाटक
(D) वनकबोरी4. तमिलनाडु

 

ABCD
(a)4213
(b)1342
(c)4312
(d)1243

 

Correct Answer: (b)
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
कोठागुदमतत्कालीन आंध्र प्रदेश (वर्तमान तेलंगाना)
रायचूरकर्नाटक संस्थापित क्षमता (कोयला आधारित 210 MW वाली 7 यूनिटें एवं 800 MW की 1 यूनिट)
मेटूरतमिलनाडु
वनकबोरीगुजरात (कोयला आधारित)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (d) पारस -आंध्र प्रदेश
Solution:प्रश्नगत ताप विद्युत संयंत्र केंद्र और उनकी अवस्थिति से संबंधित राज्यों का सुमेलन निम्नानुसार है-
(ताप विद्युत संयंत्र)(राज्य)
बदरपुरदिल्ली
हरदुआगंजउत्तर प्रदेश
उतरनगुजरात
पारसमहाराष्ट्र

10. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

(केंद्र)(ऊर्जा)
(a) पतरातूतापीय
(b) झाकरीजलविद्युत
(c) कलपक्कमनाभिकीय
(d) कोरबापवन

 

 

Correct Answer: (d)
Solution:प्रश्नगत केंद्रों और उनसे संबंधित ऊर्जा संयंत्रों का सुमेलन निम्नानुसार है-
(केंद्र)(ऊर्जा)
पतरातूताप विद्युत केंद्र
झाकरीजलविद्युत केंद्र
कलपक्कमनाभिकीय विद्युत केंद्र
कोरबाताप विद्युत केंद्र