Correct Answer: (a) तापीय > जलीय > वायु > आणविक
Solution:29 फरवरी, 2024 तक भारत में ऊर्जा उत्पादन की संस्थापित क्षमता की दृष्टि से प्रश्नगत ऊर्जा स्रोतों का क्रम इस प्रकार है- तापीय (जीवाश्म ईधन द्वारा) (243217 मेगावॉट), जलीय (46928 मेगावॉट), वायु/पवन (45154 मेगावॉट) तथा आणविक (7480 मेगावॉट)। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों (RES) के अंतर्गत लघु जलविद्युत ऊर्जा की 4995 मेगावॉट, पवन ऊर्जा की 45154 मेगावॉट, जैव ऊर्जा की 10262 मेगावॉट तथा सौर ऊर्जा की 75576 मेगावॉट संस्थापित क्षमता है। इस प्रकार वर्तमान संदर्भ में कोई उत्तर सही नहीं है।