तृतीयक क्षेत्र (सेवाएं)

Total Questions: 3

1. निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंचार (मास मीडिया) का एक उदाहरण नहीं है? [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) घर-घर जाकर अभियान करना
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में 'घर-घर जाकर अभियान करना' जनसंचार (मास मीडिया) का उदाहरण नहीं है, जबकि समाचार-पत्र, रेडियो तथा टेलीविजन जनसंचार के उदाहरण हैं।

2. भारत में बीएफएसआई (BFSI) का तात्पर्य बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और ....... से है। यह उन उद्योगों के लिए एक व्यापक शब्द है; जो वित्तीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान [CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) बीमा
Solution:BFSI का पूर्ण रूप Banking, Financial Services & Insurance है। अर्थात् भारत में BFSI का तात्पर्य बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा से है।

3. इनमें से कौन-सा किसी अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र का एक घटक है? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) होटल और रेस्टारेंट
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में होटल और रेस्टोरेंट अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र का एक घटक है। अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र का संबंध सेवा क्षेत्र से है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक भागीदारी तृतीयक क्षेत्र की है।