Correct Answer: (b) चैत्र
Note: भारत में तेलुगू नववर्ष के आगमन की खुशी में 'उगाद्री' या 'उगादि' त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार प्रतिवर्ष हिंदू माह चैत्र के पहले दिन मनाया जाता है। ध्यातव्य है कि यह उत्सव मुख्यतः आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक राज्य में मनाया जाता है।