Correct Answer: (c) पंजाब
Solution:सराय नूरमहल या मुगल सराय भारत के पंजाब राज्य में जालंधर के निकट नूरमहल में स्थित है। यह एक केंद्रीय संरक्षित स्मारक है, जिसका निर्माण मुगल बादशाह जहांगीर की पत्नी नूरजहां के आदेश पर 1618 ई. में जालंधर दोआब के तत्कालीन गवर्नर जकारिया खान की देख-रेख में किया गया था।