दक्षिण भारत की नदियां (Part-II)Total Questions: 3111. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2021]ब्राह्मणीनागावलीसुवर्णरेखावंशधारा उपर्युक्त में से कौन-सी नदियां पूर्वी घाट से निकलती हैं?(a) 1 और 2(b) 2 और 4(c) 3 और 4(d) 1 और 3Correct Answer: (b) 2 और 4Solution:ब्राह्मणी (ऊपरी भाग में दक्षिणी कोयल के नाम) और सुवर्णरेखा नदी का उद्गम रांची के पठार से होता है, जबकि नागावली और वंशधारा का उद्गम पूर्वी घाट से होता है।12. सुवर्णरेखा नदी निम्नलिखित में से किस गांव के पास से निकलती है? [69th B.P.S.C. (Pre) 2023](a) ओरमांझी(b) मंदार(c) हेहल(d) नगरीCorrect Answer: (a) ओरमांझीSolution:सुवर्णरेखा नदी छोटा नागपुर पठार पर रांची के दक्षिण-पश्चिम से निकलती है। यह झारखंड राज्य के रांची के निकट नगरी गांव या पिस्का गांव से निकलकर कुछ दूर प्रवाहित होती हुई हुण्डरू जल प्रपात का निर्माण करती है। यह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर से प्रवाहित होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है।13. मल्गेर नदी का उद्गम स्थल कहां है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021](a) बैलाडीला पहाड़ी(b) अबुझमाड़ पहाड़ी(c) केशकाल घाटी(d) झीरम घाटीCorrect Answer: (a) बैलाडीला पहाड़ीSolution:मल्लगेर नदी का उद्गम स्थल बैलाडीला पहाड़ी है। यह नदी सबरी नदी में मिल जाती है।14. सूची-1 में दिए गए नदी को सूची-II में दिए गए उद्गम स्थल से सुमेलित कीजिए - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]सूची-1 (नदी)सूची-II (उद्गम स्थल)(A) मांड(i) लूडेंग पहाड़ी(B) बनास(ii) सोनबेरा पठार(C) जॉक(iii) देवगढ़ पहाड़ी(D) केलो(iv) मैनपाट ABCD(a)(iii)(i)(iv)(ii)(b)(iv)(iii)(ii)(i)(c)(ii)(iii)(i)(iv)(d)(i)(ii)(iv)(iii) (a) A-(iii), B-(i), C-(iv), D-(ii)(b) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D- (i)(c) A-(ii), B-(iii), C-(i), D-(iv)(d) A-(i), B-(ii), C-(iv), D-(iii)Correct Answer: (b) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D- (i)Solution:सही सुमेलित है-नदीउद्गम स्थलमांडमैनपाटबनासदेवगढ़ पहाड़ीजोंकसोनबेरा पठारकेलोलूडेंग पहाड़ी15. 'तवा' किस नदी की सहायक नदी है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016](a) ताप्ती(b) नर्मदा(c) पार्वती(d) महानदीCorrect Answer: (b) नर्मदाSolution:तवा, नर्मदा की सहायक नदी है।16. मांद और महानदी के संगम पर कौन-सा धार्मिक स्थल है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019](a) डिडिनेश्वरी देवी(b) अंगारमोती(c) चन्द्रहासिनी देवी(d) महामायाCorrect Answer: (c) चन्द्रहासिनी देवीSolution:मांद और महानदी के संगम पर चन्द्रहासिनी देवी धार्मिक स्थल है।17. एस.पी. चटर्जी के भारत के प्राकृतिक विभागों की योजना (स्कीम) में महानदी बेसिन को महाद्वीपीय पठार के किस उपविभाग में रखा जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017](a) उत्तरी दक्कन पठार(b) दक्षिणी दक्कन पठार(c) पूर्वी पठार(d) पूर्वी घाट(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) उत्तरी दक्कन पठारSolution:एस.पी. चटर्जी के भारत के प्राकृतिक विभागों की योजना में महानदी बेसिन को महाद्वीपीय पठार के उत्तरी दक्कन पठार उपविभाग में रखा जाता है।18. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2009](a) नर्मदा(b) महानदी(c) गोदावरी(d) कृष्णाCorrect Answer: (c) गोदावरीSolution:नर्मदा नदी का जलग्रहण क्षेत्र 98,796 वर्ग किमी., महानदी का 1,41,589 वर्ग किमी., गोदावरी का 3,12,812 वर्ग किमी. तथा कृष्णा का 2,58,948 वर्ग किमी. है। इस प्रकार विकल्प (c) सही उत्तर है।19. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी (बेसिन) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है? [ U.P.P.C.S. (Pre) 2022 U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021](a) नर्मदा(b) कावेरी(c) ताप्ती(d) महानदीCorrect Answer: (d) महानदीSolution:दिए गए विकल्पों में से महानदी नदी घाटी (बेसिन) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है। महानदी बेसिन का विस्तार छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के 1,41,589 वर्ग किमी. क्षेत्र में है। नर्मदा बेसिन का विस्तार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य के 98,796 वर्ग किमी. क्षेत्र में है।कावेरी बेसिन का विस्तार कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 81,155 वर्ग किमी. क्षेत्र में है। ताप्ती/तापी बेसिन का विस्तार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात के 65,145 वर्ग किमी. क्षेत्र में है।20. भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है- [M.P.P.S.C. (Pre) 2018](a) महानदी बेसिन(b) नर्मदा बेसिन(c) गोदावरी बेसिन(d) कावेरी बेसिनCorrect Answer: (c) गोदावरी बेसिनSolution:गोदावरी प्रायद्वीपीय भारत की एक प्रमुख नदी है, गोदावरी बेसिन भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है। साथ ही प्रायद्वीपीय नदियों में गोदावरी का अपवाह तंत्र सबसे बड़ा है।Submit Quiz« Previous1234Next »