Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Note: दिए गए विकल्पों में नाथू ला सर्वाधिक ऊंचाई में अवस्थित है। नाथू ला (दर्रा) की ऊंचाई 14450 फीट (4404 मीटर), जोजि ला (दर्रा) की ऊंचाई 11650 फीट, रोहतांग दर्रा की ऊंचाई 13051 फीट (3978 मीटर) तथा खैबर दर्रा की ऊंचाई 3510 फीट है, परंतु भारत का सर्वाधिक ऊंचाई में अवस्थित दर्रा यांग्जी दीवान (Yangzi Diwan) (5890 मीटर) है। चूंकि विकल्प में उपर्युक्त में से कोई भी नहीं है। अतः इस प्रश्न का सही उत्तर विकल्प (e) होगा।