दिन-रात (पृथ्वी)

Total Questions: 12

11. उत्तरी गोलार्द्ध में, वर्ष का सबसे लंबा दिन आम तौर पर कब होता है? [I.A.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (b) जून महीने का दूसरा पखवाड़ा
Solution:उत्तरी गोलार्द्ध में, वर्ष का सबसे लंबा दिन आम तौर पर जून महीने के दूसरे पखवाड़े में होता है। यह सामान्यतः 20 या 21 जून की तिथि को होता है। वहीं दक्षिणी गोलार्द्ध में, वर्ष का सबसे लंबा दिन दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में होता है।

12. वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (b) 21 जून
Solution:उत्तरी गोलार्द्ध में 20/21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है, वहीं दक्षिणी गोलार्द्ध में 21/22 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन होता है। परंतु विकल्प के रूप में 21 जून और 22 दिसंबर दोनों मौजूद हैं तथा प्रश्न से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि प्रश्न उत्तरी गोलार्द्ध के संबंध में है या दक्षिणी गोलार्द्ध के संबंध में। अतः इस प्रश्न का उत्तर (b) या (c) दोनों हो सकता है।