दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2022 PGT कंप्यूटर विज्ञान (पुरूष) 21-11-2022 (Shift – II)

Total Questions: 100

1. Two friends Sanjay and Vijay start running from the same place. Sanjay runs 65 m towards the West then turns left and runs 25 m. In the meanwhile, Vijay runs 20 m towards the north, then turns to his right and runs 35 m, then turns towards the north and runs 45 m. Finally, Vijay takes a left turn and runs 100 m before stopping. What is the minimum distance between Sanjay and Vijay? दो दोस्त संजय और विजय एक ही जगह से दौड़ना शुरू करते हैं। संजय पश्चिम की ओर 65 मीटर दौड़ता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और 25 मीटर दौड़ता है। इस बीच विजय 20 मीटर उत्तर की ओर दौड़ता है, फिर दाईं ओर मुड़ता है और 35 मीटर दौड़ता है। फिर उत्तर की ओर मुड़ता है और 45 मीटर दौड़ता है। अंत में, विजय बाईं ओर मुड़ता है और रुकने से पहले 100 मीटर दौड़ता है। संजय और विजय के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

Correct Answer: (d) 90 m
Solution:प्रश्नानुसार दिशा आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि संजय और विजय के बीच की न्यूनतम दूरी

= 45+ 20+ 25 = 90 m होगी।

2. Select the correct combination of mathematical signs that can sequentially replace the * signs and balance the given equation.   गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन करें जो क्रमिक रूप से * चिह्नों को प्रतिस्थापित कर सके और दिए गए समीकरण को संतुलित कर सके।

[370 * 221 * 17 * 16 * 31 * 11]

Correct Answer: (b) -, ÷, =, +, *
Solution:

प्रश्नानुसार, विकल्प (b) के चिह्नों को क्रमिक रूप से प्रतिस्थापित करने पर-

370 * 221 * 17 * 16 * 31 * 11

⇒ 370 - 221 ÷ 17 = 16 + 31 * 11

⇒ 370 - 13 = 16 + 341

⇒ 357 = 357

[L.H.S. = R.H.S.]

अतः विकल्प (b) चिन्हों का सही संयोजन है।

3. Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter- cluster. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।

RIDE : YDGD :: HELP : ?

Correct Answer: (d) OZOO
Solution:जिस प्रकार,

अतः ? = OZOO

4. Consider the given statement and decide which of the given assumptions is/are implicit in the statement. दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन-सी कथन में निहित है/हैं।

Statement:

कथनः

Instructions were given to the councellors in a coaching institute, to help the students who appeared for the first time in the NEET examination to fill up the form.

पहली बार नीट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को फार्म भरने में मदद के लिए एक कोचिंग संस्थान के काउंसलर को निर्देश दिए गए।

Assumption:

पूर्वधारणाः

I. Entries in the form are very complicated. फार्म में प्रविष्टियाँ बहुत ही जटिल हैं।

II. Candidates can appear more than once for this examination. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए एक से अधिक बार उपस्थित हो सकते हैं।

Correct Answer: (b) Only assumption II is implicit. केवल धारणा II निहित है।
Solution:कथन के अनुसार जो छात्र NEET परीक्षा में प्रथम बार शामिल हुए हैं उनको फार्म भरने में मद्द के लिए एक कोचिंग संस्थान के काउंसलर को निर्देश दिए गया है। अतः कथन से यह स्पष्ट है कि परीक्षार्थी परीक्षा में एक बार से अधिक बार शामिल हो सकते हैं। परंतु कथन से यह स्पष्ट नहीं है कि फार्म में भरी जाने वाली प्रविष्टियाँ कठिन है या सरल हैं।

अतः केवल धारणा II निहित है।

5. 'L % M+ N - O * P' indicates which relation of L to P? 'L % M+ N - O * P' में L से P किस प्रकार संबंधित है?

'P * Q' means 'P is the daughter of Q'

'P * Q' का अर्थ है 'P, Q' की बेटी है।

'P + Q' means 'P is the father of Q'

'P + Q' का अर्थ है 'P, Q' का पिता है।

'P % Q' means 'P is the mother of Q'

'P % Q' का अर्थ है 'P, Q' की माता है।

'P - Q' means 'P is the brother of Q'

'P - Q' का अर्थ है 'P, Q' का भाई है।

Correct Answer: (a) L is the mother of P's husband L, P के पति की माता है।
Solution:प्रश्नानुसार संबंध आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि L, P के पति की माता हैं।

6. Which two signs should be interchanged to make the following equation correct? निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए?

437 ÷ 23 + 34 − 26 × 170 = 733

Correct Answer: (a) × and -/× और –
Solution:

दिया गया समीकरण निम्नवत है-

437 ÷ 23 + 34 − 26 × 170 = 733

विकल्प (a) से चिह्नों को परिवर्तित करने पर-

437 ÷ 23 + 34 × 26 − 170 = 733

= 19 + 884 - 170 = 733

= 903 - 170 = 733

= 733 = 733

L.H.S. = R.H.S.

अतः विकल्प (a) के चिन्हों को बदलने पर समीकरण सही होगा।

7. How many sons does Devika have? देविका के कितने पुत्र हैं?

A question is given, followed by two statements labelled I and II. Identify which of the statements is/are sufficient to answer the question.

एक प्रश्न दिया गया है, जिसके बाद I और II कथन दिए गए हैं। पहचाने कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Statements:/कथनः

I. Sachin and Dev are the only sons of Devika's husband./सचिन और देव देविका के पति के बेटे हैं।

II. Devika is the mother of Kavita and Krishna. Dev is the son of Mayank./देविका, कविता और कृष्णा की माता है। देव मयंक का पिता है।

Correct Answer: (a) Data in statement I alone are sufficient to answer the question, while data in statement II alone are not sufficient to answer the question. /कथन 1 में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Solution:कथन I से संबंध आरेख-

अतः प्रश्नानुसार कथन I से स्पष्ट है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I अकेला पर्याप्त है जबकि कथन II अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

8. Select the number from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

9, 25, 67, 121, ?

Correct Answer: (d) 221
Solution:दी गई संख्या श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = 6³ + 5 = 221

9. In a certain code language, 'RAT' is coded as '234' and 'FILM' is coded as '320'. How will 'BRAIN' be coded in that language? एक निश्चित कोड भाषा में, 'RAT' को '234' तथा 'FILM' को '320' के रूप में कोडित किया जाता है। तो 'BRAIN' को उसी भाषा में कैसे कोड किया जायेगा?

Correct Answer: (b) 440
Solution:जिस प्रकार,

⇒ 44 * (2 * अक्षरों की संख्या)

⇒ 44 * (2 * 5) = [440]

10. A training institute scheduled six trainings on Java, C, Python, Data Structure, DMBS and Dot Net on a particular day of the same week, from Monday to Saturay. Every training must be completed in one full day and exactly one training will be scheduled for each day. The training must be scheduled according to the following conditions: एक प्रशिक्षण संस्थान ने सोमवार से शनिवार तक एक ही सप्ताह के एक विशेष दिन पर जावा, सी, पायथन, डेटा स्ट्रक्चर, डीबीएमएस और डॉट नेट पर छः प्रशिक्षण निर्धारित किए। प्रत्येक प्रशिक्षण एक पूरे दिन में पूरा किया जाना चाहिए और प्रत्येक दिन के लिए बिकुल एक प्रशिक्षण निर्धारित किया जाएगा। प्रशिक्षण निम्नलिखित शर्तों के अनुसार निर्धारित किया जाना चाहिए।

1. Java must be scheduled before Data structure. जावा को डेटा स्ट्रक्चर से पहले शेड्यूल किया जाना चाहिए।

2. Python must be scheduled on the day immediately before or the day immediately after the day on which Dot Net is scheduled. पायथन को उस दिन से ठीक पहले वाले दिन या जिस दिन डॉटनेट शेड्यूल किया गया है, उसके तुरंत बाद वाले दिन पर शेड्यूल किया जाना चाहिए।

3. DBMS must be on Tuesday. DBMS मंगलवार को होना चाहिए।

All of the following trainings can be scheduled on Saturday, EXCEPT: सिवाय इसके कि निम्नलिखित सभी प्रशिक्षण शनिवार को निर्धारित किए जा सकते हैं।

Correct Answer: (a) Java/जावा
Solution:

∴ जावा, डेटा स्ट्रक्चर से पहले शेड्यूल है,

अर्थात् यदि शनिवार को जावा कराया जायेगा तो डेटा स्ट्रक्चर का प्रशिक्षण संभव नहीं है।

अतः दिये गये विकल्पों में से विकल्प (a) सही होगा।