Correct Answer: (a) Jaisalmer/जैसलमेर
Solution:बड़ा बाग मंदिर राजस्थान के जैसलमेर जिला में स्थित है। इस बाग में जैसलमेर राज्य के पूर्व महाराजाओं जैसे जयसिंह द्वितीय सहित राजाओं की शहरी छतरियां है। जैसलमेर के अन्य दर्शनीय स्थलों में जैसलमेर का किला (सोनार किला), नथमल जी की - हवेली, मंदिर महल, डेज़र्ट नेशनल पार्क, तन्नोट माता मंदिर, रामदेवरा मंदिर प्रमुख है।