आठ व्यक्ति - राम, राकेश, श्याम, राजेश, दुर्गा, रोहन, राहुल और रोहित वॉलीबॉल, कैरम, फुटबॉल, - टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट और एथलेटिक्स के खिलाड़ी (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों) निम्नलिखित तरीके से एक-दूसरे के आमने-सामने दो पंक्तियों में बैठे हैं।
I. क्रिकेट खिलाड़ी राम दक्षिण दिशा की ओर अभिमुख होकर एक पंक्ति में बैठा है और किन्हीं दो व्यक्तियों के बीच नहीं बैठा है।
II. वॉलीबॉल खिलाड़ी और एथलीट हमेशा किसी एक पंक्ति में अंतिम छोर पर बैठे हैं।
III. शतरंज खिलाड़ी राजेश हमेशा राकेश के दाईं ओर और कैरम खिलाड़ी के बाई ओर उत्तर दिशा की ओर अभिमुख होकर एक पंक्ति में बैठा है।
IV. टेनिस खिलाड़ी राहुल, वॉलीबॉल खिलाड़ी के विकर्णतः सम्मुख दिशा में बैठा है और रोहित के ठीक सम्मुख दिशा में बैठा है, जो सबसे दाईं ओर बैठा है।
V. फुटबॉल खिलाड़ी श्याम, दुर्गा के दाईं ओर बैठा है।