दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT बागवानी 22-06-2023 (Shift – I)

Total Questions: 100

1. निम्नलिखित दो कथन (I) और (II) स्वतंत्र कारणों या एक सामान्य कारण के प्रभाव हैं। एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िए और उस विकल्प का चयन कीजिए जो इन दोनों कथनों के बीच संबंध को दर्शाता है।

(I) सर्दी आ गई है।

(II) लोग सामान्य से अधिक गीजर का उपयोग करने लगे हैं।

Correct Answer: (c) कथन (I) कारण है और कथन (II) प्रभाव है।
Solution:(I) सर्दी आ गयी है फलस्वरूप (II) लोग सामान्य से अधिक गीजर का उपयोग करने लगे हैं।

अतः कथन (I) कारण तथा कथन (II) इसका प्रभाव है

2. निम्नलिखित त्रय में, प्रत्येक अक्षर-समूह एक निश्चित तर्क का अनुसरण करते हुए अगले अक्षर-समूह से संबंधित है। उस विकल्प का चयन कीजिए जो उसी तर्क का अनुसरण करता है।

CHIP - PHCI - HIPC

Correct Answer: (d) DOWN-NODW-OWND
Solution:जिस प्रकार,

उसी प्रकार,

विकल्प (d) से -

अतः विकल्प (d) सही तर्क का अनुसरण करता है।

3. गगन 10 m दक्षिण की ओर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 20 m चलता है। फिर वह दाईं ओर 135° मुड़ता है और 30 m चलता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और 40 m चलता है। फिर वह दाहिनी ओर 45° मुड़ता है और सीधा चलता है। वह अब किस दिशा में चल रहा है?

Correct Answer: (c) दक्षिण
Solution:प्रश्नानुसार गगन के चलने का पथ आरेख निम्नवत् है - प्रारंभिक बिन्दु

अतः गगन अब दक्षिण दिशा में चल रहा है।

4. 'Z + A' का अर्थ है 'Z, A का पुत्र है'

'Z & A' का अर्थ है 'Z, A की पत्नी है'

'Z $ A' का अर्थ है 'Z, A का भाई है'

'Z ÷ A' का अर्थ है 'Z, A की माता है'

'Z = A' का अर्थ है 'Z, A की बहन है'

यदि 'X & Z $ A = Y + B ÷ Z' है, तो B, X से किस प्रकार संबंधित है?

Correct Answer: (b) सास
Solution:X & Z $ A = Y +B ÷ Z के अनुसार रक्त-सम्बंध आरेख निम्नवत् है -

उपर्युक्त रक्त-सम्बंध आरेख से स्पष्ट है की B, X कि सास है।

5. एक प्रश्न दिया गया है, जिसके बाद I और II नामक दो कथन दिए गए हैं। प्रश्न और कथनों को पढ़ें, और तय करें कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक है या नहीं।

प्रश्न :

50 विद्यार्थियों की कक्षा में शीर्ष से सलमान की रैंक क्या है?

कथन :

I. आमिर कक्षा में शीर्ष से 15वें स्थान पर है।

II. कक्षा में आमिर और सलमान के बीच 5 विद्यार्थी हैं।

Correct Answer: (d) दोनों कथनों I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Solution:दोनों कथनों में दिया गया डेटा एक साथ कक्षा में सलमान कि स्थिति निर्धारित करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

6. निम्नलिखित दो कथन (I) और (II) स्वतंत्र कारणों या एक सामान्य कारण के प्रभाव हैं। एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िए और उस विकल्प का चयन कीजिए जो इन दोनों कथनों के बीच संबंध को दर्शाता है।

(I) इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई है।

(II) ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई है।

Correct Answer: (d ) कथन (II) कारण है और कथन (I) प्रभाव है।
Solution:ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई जिसके फलस्वरूप इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई।

अतः कथन (II) कारण है और कथन (I) प्रभाव है।

7. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'DRIVER' को 'RDVIRE' और 'TRIANGLE' को 'RTAIGNEL' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। तो उसी भाषा में 'BRIDGE' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

Correct Answer: (c) RBDIEG
Solution:जिस प्रकार,

तथा

उसी प्रकार,

अतः BRIDGE को RBDIEG के रूप में कूटबद्ध किया जायेगा।

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'BAT' को 'TAB' के रूप में कूटबद्ध किया गया है और 'DOMAIN' को 'MODNIA' के रूप में कूटबद्ध किया गया है। तो उसी भाषा में 'BUDGET' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

Correct Answer: (d) DUBTEG
Solution:

9. एक निश्चित कूट भाषा में,

A + B' का अर्थ है, 'A, B की पत्नी है',

A - B' का अर्थ है, 'A, B की माँ है',

' A * B' का अर्थ है, 'A, B का पुत्र है',

' A ÷ (B') का अर्थ है, 'A, B के पिता है',।

उपरोक्त के आधार पर, यदि ' T ÷ U + V * W - X * Y' है, तो U, Y से किस प्रकार संबंधित है?

Correct Answer: (a) पुत्र की पत्नी
Solution:T ÷ U + V * W - X * Y के अनुसार रक्त सम्बन्ध आरेख निम्नवत् है -

उपर्युक्त वेन-आरेख से स्पष्ट है कि U, Y के पुत्र की पत्नी है।

10. चार शब्द-युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं, जबकि एक अलग है। उस अलग शब्द-युग्म को चुनिए।

Correct Answer: (b) अमीर-गरीब
Solution:विकल्प (b) में दिये गये शब्द युग्म में अमीर-गरीब एक-दूसरे के विपरीतार्थक हैं जबकि अन्य सभी में ऐसा नहीं है।