दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT बागवानी 22-06-2023 (Shift – I)

Total Questions: 100

11. L, M, N, O, P और Q रात्रिभोज के लिए एक गोल डाइनिंग मेज के परितः केन्द्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं।

M, N के ठीक दाएं बैठा है।

L, M और P का निकटतम पड़ोसी है।

O, Q और N के बीच में नहीं बैठा है।

निम्नलिखित में से कौन एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं?

Correct Answer: (b) P और O
Solution:प्रश्नानुसार दिये गये व्यक्तियों के बैठने का क्रम निम्नवत् है -

अतः उपर्युक्त बैठने की व्यवस्था से स्पष्ट है कि P, O एक दूसरे के बगल में बैठे हैं।

12. भारती, निध्या, प्रगति, राम्या और श्रुति एक गोल मेज के परितः केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठी हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

श्रुति, प्रगति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है।

श्रुति और राम्या के बीच केवल नित्या बैठी है।

भारती के संबंध में नित्या की स्थिति क्या है?

Correct Answer: (b) बाएं से तीसरा
Solution:प्रश्नानुसार दिये गये व्यक्तियों के बैठने का क्रम निम्नवत् है -

अतः उपर्युक्त बैठने की व्यवस्था से स्पष्ट है कि नित्या भारती के बायें से तीसरे स्थान पर बैठी है।

13. पांच बच्चे - P, Q, R, S और T - एक भवन की पांच अलग-अलग तलों (1) से 5 तक की संख्या) पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक को परीक्षा में अलग-अलग अंक मिले हैं - 35, 56, 72, 81 और 93 - लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

R एक सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन तल संख्या 2 पर नहीं रहता है और उसे 72 अंक नहीं मिले हैं।

S, Q के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है।

R और 93 अंक प्राप्त करने वाले के बीच दो बच्चे रहते हैं।

एक बच्चा क्रमशः 93 और 56 अंक प्राप्त करने वालों के बीच रहता है।

Q को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए और T को 35 अंक प्राप्त हुए।

72 अंक किसे प्राप्त हुए?

Correct Answer: (a) S
Solution:प्रश्नानुसार बच्चों के भवन में रहने का क्रम निम्नवत् है-
मंजिलबच्चेप्राप्त अंक
5T35
4R81
3P56
2S72
1Q93

अतः S को 72 अंक प्राप्त हुआ है।

14. दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

9, 101, 999, 10001, ?

Correct Answer: (d) 99999
Solution:दी गयी संख्या श्रृंखला निम्नवत् है-

15. वर्णों के उस संयोजन का चयन कीजिये जिसे दिए गए वर्ण श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूरी हो जाएगी।

_bbc_dea_b_ade_bb_adea_bca_ eabb_a_e

Correct Answer: (c) aabcacbded
Solution:वर्ण श्रृंखला निम्नांकित है -

abbcade/abbcade/abbcade/abbcade/abbcade

अतः वर्ण संयोजन aabcacbded वर्ण श्रृंखला को पूर्ण करेगी।

16. यदि 1/2.5 = 0.4 है, तो 1/0.000025 का मान क्या होगा?

Correct Answer: (a) 40000
Solution:

1/2.5 = 0.4..................... (दिया है)

1/0.000025 = ?

? = 1/(2.5 * 10^-5)

? = 1/2.5 * 10^5

? = 0.4 * 10^5

? = 40000

17. निम्नलिखित कथनों एवं निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए। यह मान लीजिए कि कथनों में दी गई जानकारी सही है जबकि यह ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होती है। यह तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन तार्किक रूप से कथनों के अनुसार है।

कथन :

(I) कुछ चूहे चमगादड़ हैं।

(II) कुछ चमगादड़ बिल्लियाँ हैं।

(III) सभी बिल्लियाँ कुत्ते हैं।

निष्कर्ष :

(I) कुछ कुत्ते चमगादड़ हैं।

(II) कुछ बिल्लियां चूहे हैं।

(III) कुछ कुत्ते चूहे हैं।

Correct Answer: (a) सिर्फ निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है
Solution:कथनानुसार वेन-आरेख निम्नवत् है-

निष्कर्षः

(I) ✓

(II) x

(III) x

अतः वेन-आरेख से स्पष्ट है कि सिर्फ निष्कर्ष (I) कथनों के अनुसार है।

18. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

128, 120, 256, 240, 1024, ?

Correct Answer: (a) 960
Solution:दी गयी संख्या श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = 960

19. छः मित्र P, Q, R, S, T और U, अपनी लम्बाई के अनुसार एक पंक्ति में खड़े हैं, सबसे छोटा पहले और सबसे लंबा सबसे अंत में खड़ा है।

केवल P, R से लंबा है।

केवल S, T से छोटा है।

Q, U से लंबा है।

S और Q के बीच कितने मित्र खड़े हैं?

Correct Answer: (b) दो
Solution:प्रश्नानुसार व्यक्तियों के खड़े होने का क्रम निम्नवत् है -

S<T<U<Q<R<P

अतः S और Q के बीच में केवल दो व्यक्ति खड़े हैं।

20. K, L, M, N, O और P में से प्रत्येक को एक ही सप्ताह के सोमवार से शुरू होने वाले और शनिवार को समाप्त होने वाले सप्ताह के अलग-अलग दिन मीटिंग में शामिल होना है।

केवल M को O से पहले मीटिंग में शामिल होना है।

K को बुधवार को मीटिंग में शामिल होना है।

L को P के बाद किसी एक दिन मीटिंग में शामिल होना है।

L और P के बीच केवल एक व्यक्ति को मीटिंग में शामिल होना है।

शुक्रवार को मीटिंग में किसे शामिल होना है?

Correct Answer: (c) N
Solution:प्रश्नानुसार व्यक्तियों के मीटिंग में शामिल होने का क्रम निम्नवत् है -

अतः उपर्युक्त व्यवस्था से स्पष्ट है कि शुक्रवार को मीटिंग में N को शामिल होना है।