Correct Answer: (d) आय, लिंग और नस्ल संबंधी असमानताएं
Solution:जनवरी 2021 में ऑक्सफैम (OXFAM) इंटरनेशनल द्वारा 'द इनइक्वलिटी वायरस' रिपोर्ट में आय, लिंग और नस्ल संबंधी असमानताओं की सूचना दी गई है। ऑक्सफैम इंटरनेशनल का गठन वर्ष 1995 में हुआ था, जो स्वतंत्र गैर-सरकारी संगठनों का एक समूह है। इसका उद्देश्य वैश्विक गरीबी और अन्याय को - कम करने के लिए कार्य क्षमता को बढ़ाना है। ऑक्सफैम का - अन्तर्राष्ट्रीय सचिवालय नैरोबी (केन्या) में स्थित है।