दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT अंग्रेज़ी (पुरुष) 21-06-2023 (Shift – II)

Total Questions: 100

1. Which of the following classes was taught of Monday?/निम्नलिखित में से कौन सी कक्षा सोमवार को पढ़ाई गई?

Six classes, viz, Art, Embroidery, Music, Painting, Singing and Sports, were taught on different days from Monday to Saturday of the same week, but not necessarily in the same order.

छह कक्षाएं कला, कढ़ाई, संगीत, चित्रकारी, गायन और खेल एक ही सप्ताह के सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग दिनों में पढ़ाए जाते है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

The number of days after Painting class is the same as before Art class. / चित्रकारी कक्षा के बाद के दिनों की संख्या, कला कक्षा से पहले के दिनों की संख्या के समान है।

Painting class was taught on one of the days before Friday./शुक्रवार से एक दिन पहले चित्रकारी की कक्षा पढ़ाई जाती है।

Only two classes were taught between Sports and Art classes./खेल और कला कक्षाओं के बीच केवल दो कक्षाएं पढ़ाई गई।

Music class was taught three days before Embroidery class. कढ़ाई कक्षा से तीन दिन पहले संगीत कक्षा सिखाई जाती है।

Correct Answer: (d) Singing/गायन
Solution:प्रश्नानुसार छह कक्षाओं के व्यवस्था क्रम निम्नवत है-
दिनकक्षाएं
सोमवारगायन
मंगलवारसंगीत
बुधवारकला
गुरुवारचित्रकारी
शुक्रवारकढ़ाई
शनिवारखेल

अतः उपर्युक्त व्यवस्था क्रम से स्पष्ट है कि सोमवार को गायन पढ़ाई गई।

2. Who is the oldest?/कौन सबसे बड़ा है?

There are six persons A, B, C, D, E and F. They are born in different years./ छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं। उनका जन्म अलग-अलग वर्षों में हुआ है।

There is difference of 1 year between D and F. D और F के बीच 1 वर्ष का अन्तर है।

F is the youngest./F सबसे छोटा है। Two persons are born between A and E. A और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ है।

B is older than C and A./ B, C और A से बड़ा है।

Correct Answer: (d) E
Solution:प्रश्नानुसार छह व्यक्तियों की आयु क्रम निम्नवत है-

E>B>C>A>D>F

अतः उपर्युक्त क्रम से स्पष्ट है कि सबसे बड़ा E है।

3. How many persons in the given arrangement are facing south? / दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं?

E, F, G and H are sitting in a straight line equidistant from each other (but not necessarily in the same order). Some of them are facing south, while some are facing north./ E, F, G और H एक दूसरे से समान दूरी पर एक सीधी रेखा में बैठे है (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो)। उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है, जबकि कुछ का मुख उत्तर की ओर है।

G sits second to the right of H, who faces north./ G, H के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसका मुख उत्तर की ओर है।

E is not an immediate neighbor of G and faces the same directions as G./ E, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है और उसका मुख G के समान दिशा की ओर है।

Both the immediate neighbours of H face the same direction./ H के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख एक ही दिशा में है।

G sits at one of the extreme ends of the line./ G पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।

Correct Answer: (c) Three/तीन
Solution:प्रश्नानुसार E, F, G और H के बैठने का क्रम निम्नवत है-

अतः उपर्युक्त क्रम व्यवस्था से स्पष्ट है कि तीन व्यक्तियों (E, F, G) का मुख दक्षिण दिशा की ओर है।

4. Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the one that is different./चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक भिन्न है। जो अलग है उसे चुनें।

Correct Answer: (d) LOR
Solution:दिए गए विकल्पों से-

अतः विकल्प (d) अन्य सभी से भिन्न है।

5. What is the code for 'provides' in that language?/उस भाषा में 'provides' के लिए कोड क्या है?

In a certain code language/एक निश्चित कुटभाषा में,

'3147' means 'books are like friends' / '3147' का अर्थ है 'books are like friends',

'496' means 'friends makes family', '496' का अर्थ है 'friends makes family',

'615' means 'family provides books'./ '615' का अर्थ है 'family provides books'.

Correct Answer: (d) 5
Solution:दिया गया कूट निम्नवत् है-

अतः कूट से स्पष्ट है कि provides के लिए 5 कूट होगा।

6. What should come in place of the question mark (?) in the given series in order to make it logically complete?/ दी गई श्रृंखला को तार्किक रूप से पूर्ण बनाने के लिए इनमें से प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

F P 11, I M 13, L J 17, ?, R D 23

Correct Answer: (b) O G 19
Solution:दी गयी श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = OG 19

7. C says, "S is the sister of the husband of the sister of my mother." How is S related to C?/ C कहता है, "S मेरी माँ की बहन के पति की बहन है।" S, C से किस प्रकार संबंधित है?

Correct Answer: (d) Uncle's sister/अंकल की बहन
Solution:प्रश्नानुसार, सम्बन्ध आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि S, C के अंकल की बहन है।

8. How is P related to S if P × Q - R + S?/P × Q - R + S में P का S से क्या संबंध है?

In a certain code language, / एक निश्चित कूट भाषा में,

A + B = A is the husband of B,/ A + B = A B का पति है,

A - B = A is the brother of B,/ A - B = A B का भाई है,

A × B = A is the father of B, and/ AB = A B का पिता है, और

A ÷ B = A is the son of B./ A ÷ B = A , B का बेटा है।

Correct Answer: (c) Father-in-law/ससुर
Solution:दिये गए कूट से सम्बन्ध आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि P, S का ससुर है।

9. In a six storey building. The lowermost floor is the first floor and the topmost floor is the sixth floor. There is parking on the first floor, and all of the people are living on different floors. On which floor does Hitesh live?/एक छः मंजिल इमारत में, सबसे निचली मंजिल पहली | मंजिल है और सबसे ऊपरी मंजिल छठी मंजिल है। पहली मंजिल पर पार्किंग है और सभी लोग अलग- अलग मंजिल पर रहते हैं। हितेश किस मंजिल पर रहता है?

A question is given, followed by two statements labelled I and II. Read the question and the statements, and decide whether the data provided in the statements are sufficient/ necessary to answer the question./एक प्रश्न दिया गया है, जिसके बाद I और II लेबल वाले दो कथन दिए गए हैं। प्रश्न और कथनों को पढ़े, और निर्णय लें कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

Statement:/कथनः

I. Ishan lives on the fourth floor. Only Hitesh lives between jagdish and Ishan./ईशान चौथी मंजिल पर रहता है। जगदीश और ईशान के बीच केवल हितेश रहता है।

II. Ishan lives immediately above Karan./ईशान, करन के ठीक ऊपर रहता है।

Correct Answer: (d) The data given in both statements I and II together are necessary to answer the question./कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:कथन के अनुसार मंजिल पर रहने का क्रम निम्नवत् है।

यह व्यवस्था क्रम कथन I और कथन II दोनों को मिलाकर ही बन पाई है। और इस व्यवस्था क्रम से यह स्पष्ट है कि हितेश 5वीं मंजिल पर रहता है।

अतः विकल्प (d) सही है।

10. Given below is a statement followed by two possible reasons numbered I and II. Read the statement carefully and decide which of the two reasons explains the event/observation/ information given in the statement./नीचे एक कथन दिया गया है जिसके बाद। और II क्रमांकित दो संभावित कारण दिए गए है। कथन को ध्यान से पढ़ें और निर्णय लें कि दोनों में से कौन सा कारण कथन में दी गई घटना/अवलोकन/जानकारी को स्पष्ट करता है।

Statement:/कथनः

The literacy rate in the country is 74.04 per cent, 82.14 for males and 65.46 for females. Kerala retained its position by being on top with a 93.91 per cent literacy rate, closely followed by Lakshadweep (92.28 per cent) and Mizoram (91.58 per cent). / देश में साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत है, पुरुषों के लिए 82.14 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 65.46 प्रतिशत है। केरल ने 93.91 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ शीर्ष पर रहकर अपना स्थान बरकरार रखा है, उसके बाद लक्षद्वीप (92.28 प्रतिशत) और मिजोरम (91.58 प्रतिशत) हैं।

Reasons: कारणः

I. Literacy rate for females is higher than males in Kerala./ केरल में महिलाओं की साक्षरता दर पुरुषों की तुलना में अधिक है।

II. Union territories have higher literacy rate than India states./केन्द्र शासित प्रदेशों में साक्षरता दर भारत के राज्यों की तुलना में अधिक है।

Correct Answer: (b) Neither I nor II is a possible reason न तो। और न ही II संभावित कारण हैं।
Solution:केरल में साक्षरता दर 93.91% दी है लेकिन महिलाओं और पुरूषों की साक्षरता दर अलग-अलग नहीं दी है। अतः यह कह पाना संभव नहीं है कि केरल में महिलाओं की साक्षरता दर पुरूषों की तुलना में अधिक है या नहीं। अतः कारण (I) संभावित कारण नहीं है।

लक्षद्वीप एक केन्द्र शासित प्रदेश है, जिसकी साक्षरता दर 92.28% है। जबकि केरल एक राज्य है, जिसकी साक्षरता दर 93.91% है। अतः यह स्पष्ट है कि केन्द्र शासित प्रदेश की साक्षरता दर भारत के राज्य से कम है। अतः कारण (II) भी एक संभावित कारण नहीं है।

अतः विकल्प (b) सही है।