दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT अंग्रेज़ी (पुरुष) 21-06-2023 (Shift – II)

Total Questions: 100

11. Read the given statement and courses of action carefully. Assuming that the information given in the statements is true and on the basis of the information given in the statement, select the option that depicts the relationship between the statement and the courses of action. नीचे दिए गए कथन और कार्यवाही को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है और कथन में दी गई जानकारी के आधार पर, उस विकल्प का चयन करें जो कथन और कार्यवाही के बीच संबंध दर्शाता है।

Statement:/कथनः

Floods have impacted most of the areas in Chennai./बाढ़ का असर चेन्नई के ज्यादातर इलाकों पर पड़ा है।

Courses of Action:/ कार्यवाहीः

I. Government should give only monetary relief to the impacted areas./सरकार को प्रभावित क्षेत्रों को केवल मौद्रिक रूप से राहत देनी चाहिए।

II. Impacted areas to be given food for people, fodder for cattle, and medicines./प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए भोजन, मवेशियों के लिए चारा, और दवाएं दी जानी चाहिए।

Correct Answer: (d) Only (II) follows. /केवल (II) अनुसरण करता है।
Solution:बाढ़ के इलाकों में केवल मौद्रिक रूप से राहत देने पर

जरूरी नहीं है कि लोगों को भोजन-पानी और दवाएं मिल ही जायें, क्योंकि लोगों और जानवरों को जीने के लिए मुख्य आवश्यकता भोजन-पानी और दवाएं है न कि पैसा। अतः कार्यवाही (I) अनुसरण नहीं करती। बाढ़ के इलाकों में भोजन, चारा और दवाएं देने से लोगों और जानवरों को जीने की असली राहत मिलेगी। अतः कार्यवाही (II) अनुसरण करती है।

अतः विकल्प (d) सही है।

12. How many people sit between V and U if counted from the right of V?/ यदि V के दाईं ओर से गिना जाए तो V और U के बीच कितने लोग बैठे हैं?

Six people, U, V, H, D, B and G, are sitting around a circular table facing the centre./छह लोग, U, V, H, D, B और G एक गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं।

H is sitting second to the left of U and third to

right of G./ H, U के बायें से दूसरे स्थान पर और G

के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।

B is sitting second to the right of G./ B, G के

दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।

D is sitting second to the left of G./D, G के बाएं

से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Correct Answer: (d) Three/तीन
Solution:छः लोगों के बैठने का क्रम निम्नवत् है

अतः बैठक क्रम से स्पष्ट है कि V और U के बीच में V के दाएं तरफ से तीन लोग (B, H, D) है।

13. Which of the following is the colour of box S?/ निम्नलिखित में से बॉक्स S का रंग कौन सा है?

There are four boxes, i.e., P, Q, R and S, which are kept one above the other but not necessarily in the same order. The boxes are of different colours, i.e. White, Red, Black and Brown, but not necessarily in the same order./चार बाक्स हैं, अर्थात् P, Q, R और S जिन्हें एक के ऊपर एक रखा गया है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। बक्से अलग-अलग रंगों के हैं, यानी सफेद, लाल, काला और भूरा, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

Only two boxes are kept between box P, which is Brown in colour, and the Black coloured box./ बॉक्स P, जो भूरे रंग का है, और काले रंग के बॉक्स के बीच में केवल दो बॉक्स रखे गए हैं।

Brown coloured box is not kept at the top./भूरे रंग का बॉक्स शीर्ष पर नहीं रखा गया है।

There is one box kept between box Q and the Red coloured box. / लाल रंग के बॉक्स और बॉक्स Q के बीच एक बॉक्स रखा गया है।

Box R is not of White colour

बॉक्स R सफेद रंग का नहीं है।

Correct Answer: (b) White/सफेद
Solution:प्रश्नानुसार चार बक्सों को रखने का क्रम निम्नवत् है-
बक्सों के नामबक्सों के रंग
Qकाला
Sसफेद
Rलाल
Pभूरा

अतः क्रम से स्पष्ट है कि बाक्स S का रंग सफेद है।

14. Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the information given in the statements is true, even if it appears to be at variance with commonly known facts, decide which of the given conclusions logically follow(s) from the statements./दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़े। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, निर्णय लें कि दिए गए। निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Statements:/कथनः

I. Some novels are comics. कुछ उन्यास कॉमिक्स हैं।

II. Some comics are storybooks. कुछ कॉमिक्स कहानी की किताबें हैं।

III. All storybooks are textbooks. सभी कहानी की किताबें पाठ्य पुस्तकें हैं।

Conclusions:/निष्कर्षः

I. Some storybooks are comics. कुछ कहानी की किताबें कॉमिक्स हैं।

II. Some textbooks are novels. कुछ पाठ्य पुस्तकें उपन्यास हैं।

III. Some textbooks are comics. कुछ पाठ्य पुस्तकें कॉमिक्स हैं।

Correct Answer: (b) Conclusion I and III follow निष्कर्ष I और III अनुसरण करता है।
Solution:प्रश्नानुसार वेन आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि निष्कर्ष I और III अनुसरण करता है।

15. What will come in place of the '?' in the following equation if, '+' and '-' are interchanged and '×' and '÷' are interchanged? 96 x 12 - 7 ÷ 4 + 13 = ?/ यदि '+' और '-' को परस्पर बदल दिया जाए और '×' और '÷' को परस्पर बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?

Correct Answer: (a) 23
Solution:

दिया गया समीकरण निम्नवत् है-

96 * 12 - 7 ÷ 4 + 13 = ?

प्रश्नानुसार चिन्हों को आपस में बदलने पर

? = 96 ÷ 12 + 7 * 4 - 13

? = 8 + 28 - 13

? = 36 - 13 ⇒ ? = 23

16. Select the number from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series./दिए गए विकल्पों वकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्नालिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

22, 30, 42, 58, 78, ?

Correct Answer: (d) 102
Solution:दी गई संख्या श्रृंखला निम्नवत् है

अतः ? = 102

17. SDFG is related to UFCD in a certain way based on the English alphabetical order. In the same way, GHUJ is related to IJRG. To which of the following is KOPI related, following the same logic?/SDFG अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर एक निश्चित तरीके से UFCD से संबंधित है। उसी प्रकार GHUJ, IJRG से संबंधित है। समान तर्क का पालन करते हुए KOPI निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

Correct Answer: (b) MQMF
Solution:जिस प्रकार

18. Select the number from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series. / दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

50, 62, 86, 122, 170, ?

Correct Answer: (d) 230
Solution:दी गयी संख्या श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = 230

19. What is the shortest distance between their houses?/ उनके घरों के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

Ram and Rohan leave their respective houses to meet each other. / राम और रोहन एक दूसरे से मिलने के लिए अपने-अपने घर से निकलते हैं।

Ram walks a distance of 3 km towards the north, then turns to his left and walks 2 km. He again turns left and walks 3 km. At this point, he turns to his left and walks 5 km. Meanwhile, Rohan walks a distance of 5 km towards the south, then turns to his left and walks 1 km. He again turns left and walks 5 km. He then turns to his left and walks for 5 km and meets Ram./राम उत्तर की ओर 3 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। वह फिर बायीं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है। इस बिन्दु पर, वह बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी. चलता है। इस बीच, रोहन दक्षिण की ओर 5 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़ता है और 1 किमी चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। फिर वह बाई ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है और राम से मिलता है।

Correct Answer: (c) 7 km/7 किमी
Solution:प्रश्नानुसार दिशा आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि राम और रोहन के घरों के बीच की दूरी

= (3+4) km

= 7 km

20. In a certain code language, 'BUILDING' is coded as '37$19$5@' and 'RIVER' is coded as '#$62#'. How will 'BRIDGE' be coded in the same language? /एक निश्चित कूट भाषा में 'BUILDING' को '37$19$5@' और 'RIVER' को '#$62#' कूटबद्ध किया जाता है। 'BRIDGE' को उसी भाषा में कैसे कोडित किया जाएगा?

Correct Answer: (c) 3#$9@2
Solution:जिस प्रकार

तथा