दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT अंग्रेज़ी (पुरुष) 21-06-2023 (Shift – II)

Total Questions: 100

21. How many members are nominated by the President in the Rajya Sabha?/राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

Correct Answer: (d) 12
Solution:राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा 12 सदस्यों को मनोनीत किया जाता है। राज्यसभा को संसद का स्थायी सदन कहा जाता है। क्योंकि यह कभी भी भंग नहीं होती है। गौरतलब है कि राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 है, जिनमें से 238 सदस्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते है एवं ये अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं, बचे हुए 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं।

22. As of September 2021, the Centre told the Supreme Court that it was ready to constitute a committee of experts to look into charges of unauthorised use of Pegasus. This is a reference to a ....... . /सितंबर 2021 तक, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह पेगासस के अनधिकृत उपयोग के आरोपों की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के लिए तैयार है। यह ........ का संदर्भ है?

Correct Answer: (d) mobile spyware/मोबाइल स्पाइवेयर
Solution:सितम्बर 2021 तक केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह पेगासस (Pegasus) के अनधिकृत उपयोग के आरोपों की जाँच के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के लिए तैयार है। यह एक मोबाइल स्पाइवेयर के संदर्भ में है। पेगासस (इजरायली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ (NSO) द्वारा विकसित) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो उपयोगकर्ता के मोबाइल और कम्प्यूटर से गोपनीय एवं व्यक्तिगत जानकारियाँ चोरी करता है।

23. Which of the following about financial emergency is INCORRECT?/वित्तीय आपातकाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है?

Correct Answer: (d) It is proclaimed under article 356. इसे अनुच्छेद 356 के तहत घोषित किया गया है।
Solution:वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) के संदर्भ में विकल्प (d) असत्य है क्योंकि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 360 राष्ट्रपति को वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार देता है। गौरतलब है कि आपातकालीन प्रावधान भारत के संविधान के भाग-18 में अनुच्छेद 352 से 360 तक निहित है। भारतीय संविधान में आपात उपबंधों को तीन भागों में बांटा गया है-

• अनुच्छेद-352 - राष्ट्रीय आपात

• अनुच्छेद-356 - राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता/राष्ट्रपति शासन

• अनुच्छेद - 360 वित्तीय आपात

24. The administrative expenses of a High Court including all salaries, allowances and pensions payable to or in respect of the officers and servants of the court shall be charged upon:/उच्च न्यायालय के प्रशासनिक व्यय, जिसमें न्यायालय के अधिकारियों और सेवकों को या उनके संबंध में देव सभी वेतन, भत्ते और पेंशन शामिल हैं, किस पर भारित किया जाएगाः

Correct Answer: (d) the Consolidated Fund of the State राज्य की संचित निधि
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद-229(3) के अनुसार, "उच्च न्यायालय के प्रशासनिक व्यय, जिसमें न्यायालय के अधिकारियों और सेवकों को या उनके संबंध में देश सभी वेतन, भत्ते और पेंशन शामिल हैं, 'राज्य की संचित निधि' पर भारित होंगे।

25. Naatupura Paadalgal is an ancient musical form of which of the following states of India?/नातुपुरा पाडलगल भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का एक प्राचीन संगीत रूप है?

Correct Answer: (d) Tamil Nadu/तमिलनाडु
Solution:नाटुपुरा पाडलगल भारत के तमिलनाडु राज्य का एक प्राचीन संगीत रूप है। भारत के कई लोक गीतों की तरह, इस लोक संगीत का उपयोग भी आदिवासी लोगों द्वारा खेती और कटाई के मौसम के दौरान किया जाता था।

26. Which of the following is a revenue expenditure?/निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्व व्यय है?

1. Expenditure on law and order कानून एवं व्यवस्था पर व्यय

2. Expenditure on old age pension वृद्धावस्था पेंशन पर व्यय

3. Expenditure on construction of roads and highways/सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर व्यय

Correct Answer: (a) Both a, b/a, b दोनों
Solution:कानून और व्यवस्था पर व्यय और वृद्धावस्था पेंशन पर व्यय, राजस्व व्यय के अन्तर्गत आता है। गौरतलब है कि राजस्व व्यय केन्द्र सरकार का भौतिक या वित्तीय परिसंपत्तियों के सृजन के अतिरिक्त अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया व्यय है। राजस्व व्यय आवर्ती प्रकार के होते हैं जो साल-दर-साल किये जाते हैं। अन्य उदाहरण ब्याज अदायगी, सब्सिडी, वेतन, छात्रवृत्ति आदि।

27. A car placed on the top of a hill, a compressed spring, and a bent bow are all examples of which energy?/एक पहाड़ी की चोटी पर रखी कार, एक संपीड़ित स्प्रिंग और एक झुका हुआ धनुष किस ऊर्जा के उदाहरण है?

Correct Answer: (a) Potential energy/स्थितिज ऊर्जा
Solution:एक पहाड़ी की चोटी पर रखी कार, एक संपीड़ित स्प्रिंग और एक झुका हुआ धनुष स्थितिज ऊर्जा (Potential Energy) के उदाहरण है। जब किसी वस्तु में विशेष अवस्था या स्थिति के कारणा कार्य करने की क्षमता आ जाती है, तो उसे स्थितिज ऊर्जा कहते हैं।

28. The first Buddhist Council was held at:/प्रथम बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई थीः

Correct Answer: (a) Rajagriha/राजगृह
Solution:प्रथम बौद्ध संगीति भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के

तुरंत बाद, लगभग 483 ईसा पूर्व राजा अजातशत्रु के संरक्षण में आयोजित की गई थी और इसकी अध्यक्षता महाकश्यप नामक भिक्षु ने की थी। यह परिषद राजगृह की सप्तपर्णि गुफा में आयोजित की गई थी। उल्लेखनीय है कि इस संगीति के दौरान बुद्ध की शिक्षाओं के तीन पिटकों (विनयपिटक, सुत्तपिटक और अभिधम्म पिटक) में विभाजित किया गया।

बौद्ध सभायें

सभासमयस्थानअध्यक्षशासक
द्वितीय बौद्ध संगीति383 ई.पू.वैशालीसबाकामीकालाशोक
तृतीय बौद्ध संगीति250 ई.पू.पाटलिपुत्रमौगलीपुत्ततिस्सअशोक
चतुर्थ बौद्ध संगीतिप्रथम सदीकुण्डलवनवसुमित्रकनिष्क

29. Which of the following is a famous folk dance of Goa?/निम्नलिखित में से कौन-सा गोवा का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

Correct Answer: (b) Fugdi/फुगडी
Solution:फुगड़ी (Fugdi) लोक नृत्य मुख्यतः गोवा की कोंकण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा किया जाता है। इस नृत्य में केवल महिलाएं ही भाग लेती है। यह नृत्य हिन्दू त्योहारों और धार्मिक गतिविधियों के दौरान किया जाता है।

• रऊफ - जम्मू-कश्मीर

• बयालता - कर्नाटक

• घूमर - राजस्थान

30. Population census comes under Article ....... ./ जनसंख्या जनगणना अनुच्छेद ....... के अंतर्गत आती है।

Correct Answer: (d) 246
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद-246 के तहत जनसंख्या जनगणना संघ का विषय है। यह संविधान की सातवीं अनुसूची के क्रम संख्या 69 पर सूचीबद्ध है। गौरतलब है कि जनगणना का कार्य जनगणना अधिनियम, 1948 के प्रावधानों के तहत किया जाता है। भारत में पहली गैर-समकालिक जनगणना वर्ष 1872 में गवर्नर- जनरल लॉर्ड मेयो के शासन काल के दौरान आयोजित की गई थी।