दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT अंग्रेज़ी (पुरुष) 21-06-2023 (Shift – II)

Total Questions: 100

31. The 'Har Ghar Dastak campaign launched in November 2021 is related to which of the following? / नवंबर 2021 में शुरू किया गया 'हर घर दस्तक' अभियान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

Correct Answer: (a) COVID Vaccine/कोविड वैक्सीन
Solution:नवम्बर 2021 में शुरू किया गया 'हर घर दस्तक' अभियान कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित है। दूसरी डोज की पर्याप्त कवरेज सुनिश्चित करने के लिए इस राष्ट्रव्यापी अभियान को शुरू किया गया था। उल्लेखनीय है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकाकरण की गति और कवरेज में तेजी लाने के लिए 'हर घर दस्तक अभियान 2.0' देश भर में 1 जून, 2022 से शुरू होकर 31 जुलाई, 2022 तक चला।

32. As of August 2021, under which of the following schemes do the minorities get the benefit of free coaching for qualifying in entrance examinations of technical/medical professional courses and various competitive examinations?/अगस्त 2021 तक, निम्नलिखित में से किस योजना के तहत अल्पसंख्यकों को तकनीकी/ चिकित्सा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवेश परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त करने के लिए मुफ्त कोचिंग का लाभ मिलता है?

Correct Answer: (a) Naya Savera/नया सवेरा
Solution:अगस्त 2021 तक, 'नया सवेरा' (फ्री कोचिंग एंड अलाइड योजना) योजना के तहत अल्पसंख्यकों को तकनीकी/ चिकित्सा, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवेश परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त करने के लिए मुफ्त कोचिंग का लाभ मिलता है। यह 'फ्री कोचिंग एंड अलाइड' योजना अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर 17 जुलाई, 2007 को आरंभ की गई थी।

33. The National Highway Network is the responsibility of the .......,/राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क ........ की जिम्मेदारी है?

Correct Answer: (a) Central Government/केंद्र सरकार
Solution:राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 के तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) यात्रियों और वस्तुओं के अंतर-राज्यीय आवागमन के लिए देश की महत्त्वपूर्ण सड़के है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क मार्च, 2014 में लगभग 91,287 किमी. था, जो बढ़कर वर्तमान में लगभग 1,46,145 किमी. हो गया है। यदि पूरे देश में सड़कों के नेटवर्क की बात की जाए तो भारत (63.73 लाख किमी.) विश्व में अमेरिका (65.8 लाख किमी.) के बाद दूसरे स्थान पर है।

34. Which of the following can survive in saline water?/निम्नलिखित में से कौन खारे पानी में जीवित रह सकता है?

Correct Answer: (c) Mangrove trees/मैंग्रोव पेड़
Solution:मैंग्रोव वृक्ष खारे में पानी में जीवित रह सकता है। मैंग्रोव उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्ण कटिबंधीय प्रदेशों ने नदी मुहानों, खारे समुद्री पानी की झीलों, कटाव वाले स्थानों तथा दलदल भूमि में उगने वाले पौधों को कहा जाता है। उल्लेखनीय है कि सुन्दरवन विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव क्षेत्र है, जिसका कुछ भाग भारत में तथा कुछ बांग्लादेश में है।

35. Who among the following invented a staining technique known as the 'black reaction' to study neurons, in which he/they used a weak solution of silver nitrate that is particularly valuable in detecting the processes and the most delicate effects of cells? निम्नलिखित में से किसने न्यूरॉन्स का अध्ययन करने के लिए 'ब्लैक रिएक्शन' नामक एक धुंधला तकनीक का आविष्कार किया, जिसमें सिल्वर नाइट्रेट के कमजोर समाधान का उपयोग किया जो प्रक्रियाओं और कोशिकाओं के सबसे नाजुक प्रभावों का पता लगाने के विशेष रूप से उपयोगी है?

Correct Answer: (b) Camilio Golgi/केमिलो गॉल्जी
Solution:केमिलो गॉल्जी ने 1873 में के लिए 'ब्लैक रिएक्शन' नामक अभिरंजन तकनीक का आविष्कार किया, जिसमें उन्होंने सिल्वर नाइट्रेट के कमजोर विलयन का उपयोग किया, जो प्रक्रियाओं और कोशिकाओं के सबसे नाजुक प्रभावों का पता लगाने में विशेष रूप से उपयोगी है।

36. The reformer who advocated widow re-marriage was:/विधवा पुनर्विवाह की वकालत करने वाले सुधारक थेः

Correct Answer: (a) Ishwarachandra Vidyasagar/ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Solution:ईश्वरचन्द्र विद्यासागर विधवा पुनर्विवाह के प्रबल समर्थक थे। विधवा-पुनर्विवाह एवं स्त्री शिक्षा के लिए उन्होंने महत्त्वपूर्ण कार्य किया था। उन्होंने विधवाओं के विवाह के लिए आवाज उठाई और उसी का नतीजा था कि विधवा पुनर्विवाह कानून-1856 पारित हुआ। इनका जन्म 26 सितम्बर, 1820 को मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) में एक निर्धन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इन्हें बंगाल में पुनर्जागरण के स्तंभो में से एक माना जाता है।

37. Which of the following is the theme of 2020 Human Development Report?/निम्नलिखित में से कौन-सा 2020 मानव विकास रिपोर्ट का विषय है?

Correct Answer: (d) The Next Frontier: Human Development and the Anthropocene/द नेक्स्ट फ्रंटियरः ह्युमन डेवलपमेंट एंड द एंथ्रोपोसीन
Solution:संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report-HDR) 2020 की थीम 'द नेक्स्ट फ्रंटियर ह्यूमन डेवलपमेंट एंड द एंथ्रोपोसीन' थी। गौरतलब है कि मानव विकास रिपोर्ट 2021-22 की थीम 'अनिश्चित समय, अनसुलझा जीवन बदलती दुनिया में हमारे भविष्य को आकार देना' (Uncertain Time, Unsettled Lives: shaping our future in a world in Transformation) है।

ध्यातव्य है कि UNDP के मानव विकास सूचकांक 2023 में भारत 191 देशों में 132वें स्थान पर है।

38. In which sport did Bhavinaben Patel create history by winning India's first silver medal at the Tokyo Paralympics in August 2021? भाविनाबेन पटेल ने अगस्त 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला रजत पदक जीतकर किस खेल में इतिहास रचा?

Correct Answer: (d) Table tennis/टेबल टेनिस
Solution:अगस्त 2021 में, 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस में भारत के लिए पहला रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने चीन की झांग मियाओ को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। भाविनाबेन पटेल मेहसाणा, गुजरात की भारतीय पैराथलीट और टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं।

39. How many dynasties ruled in the Vijayanagar Empire?/विजयनगर साम्राज्य में कितने राजवंशों ने शासन किया?

Correct Answer: (d) Four/चार
Solution:विजयनगर साम्राज्य पर चार महत्त्वपूर्ण राजवंशों क्रमशः संगम (1336-1485), सुलुव (1485-1505), तुलुव (1505- 1570) और अराविदु (1570-1646) का शासन था। विजयनगर साम्राज्य की स्थापना चौदहवीं शताब्दी (1336 ई.) में संगम वंश के हरिहर और बुक्का नामक दो भाईयों ने की थी। उल्लेखनीय है कि तुलुव वंश के कृष्णदेवराय (1509-29) विजयनगर के सबसे प्रसिद्ध शासक थे।

40. In which of the following states is alluvial soil found in abundance?/ निम्नलिखित में किस राज्य में जलोढ़ मिट्टी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है?

Correct Answer: (d) Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश
Solution:जलोढ़ मृदाएँ (Alluvial Soil) उत्तरी मैदान और नदी घाटियों के विस्तृत भागों में पाई जाती है। ये मृदाएँ देश के कुल क्षेत्रफल के लगभग 40% प्रतिशत भाग को ढके हुए हैं। जलोढ़ मृदा की सबसे व्यापक उपस्थिति सिंधु-गंगा के मैदान में है, जो पूर्व में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से शुरू होती है और गुजरात के उत्तरी हिस्सों में भी पाई जाती है।