Correct Answer: (a) Central Government/केंद्र सरकार
Solution:राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 के तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) यात्रियों और वस्तुओं के अंतर-राज्यीय आवागमन के लिए देश की महत्त्वपूर्ण सड़के है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क मार्च, 2014 में लगभग 91,287 किमी. था, जो बढ़कर वर्तमान में लगभग 1,46,145 किमी. हो गया है। यदि पूरे देश में सड़कों के नेटवर्क की बात की जाए तो भारत (63.73 लाख किमी.) विश्व में अमेरिका (65.8 लाख किमी.) के बाद दूसरे स्थान पर है।