दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT EVGC (Male) 21-06-2023 (Shift – I)

Total Questions: 100

1. Ajay was 8th from the left end while Raman was 4th from the right end in a row. If Ritesh was 18th from the right end and was exactly in the middle of Ajay and Raman in the same row, then what was the total number of people in the row?/अजय एक पंक्ति में बाएं छोर से आठवें स्थान पर था जबकि रमन दाएं छोर से चौथे स्थान पर था। यदि रितेश दाएं छोर से 18वें स्थान पर था और एक ही पंक्ति में अजय और रमन के ठीक बीच में था, तो पंक्ति में कुल लोगों की संख्या क्या थी?

Correct Answer: (d) 39
Solution:प्रश्नानुसार, दिया गया क्रम व्यवस्था निम्नवत् है-

अतः पंक्ति में लोगों की कुल संख्या

= (8+14+14+4)-1 = 39

2. If Riya finds that she is 18th from the right end in a line of girls and 27- from the left end, then how many girls should be included in the line so that there are 60 girls in the line? यदि रिया को पता चलता है कि वह लड़कियों की एक पंक्ति में दाएं छोर से 18वें स्थान पर है और बाएं छोर से 27 वें स्थान पर है, तो पंक्ति में कितनी लड़कियों को शामिल करना चाहिए ताकि पंक्ति में 60 लड़कियाँ हो जाएं?

Correct Answer: (c) 16
Solution:माना पंक्ति में x लड़कियों को शामिल किया जाता है -

प्रश्नानुसार,

⇒ 60 = (27 + 18 - 1) + x

⇒ x = 60 - 44

⇒ x = 16

3. Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the information given in the statements in true, even if it appears to be at variance with commonly known facts, decide which of the given conclusions logically follow(s) from the statements. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गयी जानकारी सत्य है, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, तो निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Statements:

No edifice is a platter.

No platters is a bandage.

Some bandages are igloos.

कथन :

कोई भी इमारत थाली नहीं है।

कोई भी थाली पट्टी नहीं है।

कुछ पट्टियाँ इग्लूज हैं।

Conclusions:

(I) Some edifices are igloos.

(II) Some bandages are edifices.

(III) Some edifices are not igloos.

निष्कर्ष :

(I) कुछ इमारत इग्लूज हैं।

(II) कुछ पट्टियाँ इमारत हैं।

(III) कुछ इमारत इग्लूज नहीं हैं।

Correct Answer: (c) Either conclusion I or III follows. या तो निष्कर्ष I या III अनुसरण करता है।
Solution:प्रश्नानुसार, सम्बन्ध आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

4. Select the number from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

23, 45, 54, 77, 122, 176, ?

Correct Answer: (c) 253
Solution:दी गयी संख्या श्रृंखला निम्नवत् है-

23 45 54 77 122 176 ?

23 + 54 = 77

45 + 77 = 122

54 + 122 = 176

77 + 176 = 253

अतः ? = 253

5. If in a code, 'BY' is written as '23', 'NO' is written as '1' and 'DO' is written as '11', then the same code, 'AT' will be written as ......... यदि किसी कोड भाषा में 'BY' को '23' के रूप में लिखा जाता है, 'NO' को '1' और 'DO' को '11' के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में 'AT' को कैसे लिखा जाएगा।

Correct Answer: (c) 19
Solution:जिस प्रकार,

B               Y       ⇒ 25 - 2 = 23

(2)         (25)

तथा

N               0       ⇒ 15 - 14 = 1

(14)        (15)

और

D               O       ⇒ 15 - 4 = 11

(4)          (15)

उसी प्रकार,

A               T         ⇒ 20 - 1 = 19

(1)          (20)

अतः AT को उसी भाषा में 19 लिखा जायेगा।

6. What will come in place of the '?' mark in the following equation, if '+' and '-' are interchanged and 'x' and '÷' are interchanged? '?' चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा यदि निम्नलिखित समीकरण में + और - को आपस में बदल दिया जाता है और x तथा ÷ को आपस में बदल दिया जाता है?

45 * 9 + 2 ÷ 8 - 20 = ?

Correct Answer: (d) 9
Solution:

दिया गया समीकरण निम्नवत् है-

45 x 9 + 2 ÷ 8 - 20 = ?

⇒ ? = 45 ÷ 9 - 2 x 8 + 20 [चिह्नों का परिवर्तित करने पर]

⇒ ? = 5 - 16 + 20

⇒ ? = 25 - 16

⇒ ? = 9

7. Read the given statement and courses of action carefully. Assuming that the information given in the statements is true and on the basis of the information given in the statement, select the option that depicts the relationship between the statement and the courses of action. दिए गए कथन और कार्यवाही के तरीकों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गयी जानकारी सत्य है और कथन में दी गयी जानकारी के आधार पर उस विकल्प का चयन करें जो कथन और कार्यवाही के बीच संबंध दर्शाता है।

Statement: /कथन

Sales in an organisation is dipping by 10% since the last two quarters./पिछली दो तिमाहियों से एक संगठन में बिक्री 10% कम हो रही है।

Courses of Action:/कार्यवाही

(I) The sales persons should be given promotions to be motivated. / सेल्स पर्सन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमोशन दिया जाना चाहिए।

(II) Sales numbers should be manipulated to showcase the growth on papers./ कागजों पर वृद्धि दिखाने के लिए बिक्री संख्या में हेरफेर किया जाना चाहिए।

Correct Answer: (b) Neither (I) nor (II) follows न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
Solution:दिए गए कथन के अनुसार न तो कार्यवाही I और न ही कार्यवाही II अनुसरण करता है।

8. Who is the tallest among them? उनमें से सबसे लंबा कौन है?

Among Aakash, Bhargav, Chandan, Deepak and Eklavya, each one of them is of a different height. आकाश, भार्गव, चंदन, दीपक और एकलव्य में से प्रत्येक का कद अलग-अलग है।

Chandan is taller than Aakash but shorter than Bhargav. चंदन आकाश से लंबा है लेकिन भार्गव से छोटा है।

Only Aakash is shorter than Eklavya Deepak is taller than Bhargav. केवल आकाश एकलव्य से छोटा है, दीपक भार्गव से लम्बा है।

Correct Answer: (d) Deepak/दीपक
Solution:प्रश्नानुसार, लम्बाई का क्रम निम्नवत् है।

दीपक > भार्गव > चंदन > एकलव्य > आकाश

अतः क्रम व्यवस्था से स्पष्ट है कि सबसे लंबा दीपक है।

9. Four options are given out of which three are alike in some manner and one is different. Select the one that is different. चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक भिन्न है। जो अलग है उसे चुनें?

Correct Answer: (a) FJM
Solution:दिए गए विकल्पों से -

अतः विकल्प (a) अन्य सभी से भिन्न है।

10. Select the number from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

1000, 600, 400, 300, ?

Correct Answer: (d) 250
Solution:दी गई श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = 250