दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2023 PGT EVGC (Male) 21-06-2023 (Shift – I)

Total Questions: 100

31. When was the Kourkela Steel Plant set up? राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना कब हुई थी?

Correct Answer: (c) 1959
Solution:राउरकेला इस्पात संयंत्र भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का एकीकृत इस्पात संयंत्र है। इसकी स्थापना जर्मनी के सहयोग से 1959 में उड़ीसा के उत्तर-पश्चिमी छोर पर हुई थी। इस संयंत्र में इस समय 20 लाख टन तप्त धातु, 19 लाख टन कच्च्चा इस्पात और 16 लाख 70 हजार टन विक्रय इस्पात तैयार करने की क्षमता है।

32. In the recently concluded 2021 World Deaf Judo Championship held at Paris Versailles, France which of the following teams won the 1st position? हाल ही में पेरिस वर्सेल्स, फ्रांस में आयोजित 2021 विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप में निम्नलिखित में से किस टीम ने प्रथम स्थान जीता?

Correct Answer: (d) Jammu & Kashmir/जम्मू एवं कश्मीर
Solution:जम्मू और कश्मीर टीम ने फ्रांस के पेरिस वर्सेल्स में आयोजित विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप, 2021 में पहला स्थान हासिल किया है। चैंपियनशिप का आयोजन बधिरों के लिए खेलों की अंतर्राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जाता है। वर्ष 2024 का विश्व बधिर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन तुर्कस्तान, कजाकिस्तान में होगा।

33. The Vernacular Press Act was passed under the regime of...... वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसके शासनकाल में पारित किया गया था?

Correct Answer: (b) Lord Lytton/लॉर्ड लिटन
Solution:वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम, 1878 वायसराय लॉर्ड लिटन (कार्यकाल वर्ष 1876-1880 ई.) के समय समाचार पत्रों को देशविरोधी तथ्यों को छापने से रोकने के लिए पारित किया गया। इस अधिनियम ने भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले सभी समाचार- पत्रों पर नियंत्रण लगा दिया, किंतु यह अधिनियम अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रों पर लागू नहीं किया गया। यह अधिनियम तत्कालीन लोकप्रिय एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रवादी समाचार-पत्र 'सोम प्रकाश' को लक्ष्य बनाकर लाया गया था।

34. In April 2021, the Tika Utsav was launched on the birth anniversary of which of the following social reformers? अप्रैल 2021 में, टीका उत्सव निम्नलिखित में से किस समाज-सुधारक की जयंती पर शुरू किया गया था?

Correct Answer: (c) Mahatma Jyotiba Phule/महात्मा ज्योतिबा फूले
Solution:अप्रैल 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना के खिलाफ लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाने के उद्देश्य से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर टीका उत्सव शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती (11 अप्रैल) से शुरू होकर बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रैल) तक चला।

35. In which year was the Census Act enacted in India? भारत में जनगणना अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?

Correct Answer: (c) 1948
Solution:भारत में जनगणना अधिनियम, 1948 में लागू हुआ। इस अधिनियम के तहत भारत में जनगणना कराई जाती है। भारत की पहली नियमित जनगणना वर्ष 1881 में हुई थी, स्वतंत्रता के बाद भारत की 15वीं जनगणना वर्ष 2011 में कराई गई। 16वीं जनगणना, 2021 में प्रस्तावित थी, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। भारत में प्रति 10 वर्ष पर जनगणना कराई जाती है।

36. Arohan Financial Services Limited is ....... India's largest Non-banking Financial Company, Microfinance Institution. आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ....... भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, माइक्रोफाइनेंस संस्था है।

Correct Answer: (d) Eastern/पूर्वी
Solution:आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पूर्वी भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, माइक्रोफाइनेंस संस्थान है। आरोहण उन ग्राहकों को आय सृजन ऋण और अन्य वित्तीय समावेशन से संबंधित उत्पाद प्रदान करता है, जिनकी वित्तीय सेवाओं तक सीमित या कोई पहुँच नहीं है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी तथा कंपनी ने 2006 में अपना माइक्रोफाइनेंस व्यवसाय शुरू किया।

37. In which of the following states is Sri Chennakeshava Kala Natya Mandali institution located? श्री चेन्नाकेशव कला नाट्य मंडली संस्था निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

Correct Answer: (c) Andhra Pradesh/आंध्र प्रदेश
Solution:श्री चेन्ना केशव कला नाट्य मंडली संस्थान, आंध्र प्रदेश के अनंथपुर जिले में स्थित है। जबकि श्री चेन्ना केशव कला नाट्य मंडली नाम का एक गैर सरकारी संगठन (NGO) कर्नाटक राज्य के दावणगेरे जिला में पंजीकृत है, जो कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करता है।

38. The idea of 'Sulh-i-Kul' Akbar's governance is attributed to: अकबर के शासन में 'सुलह-ए-कुल' का विचार ....... के लिए समर्पित था-

Correct Answer: (c) universal peace/सार्वभौमिक शांति
Solution:अकबर के शासनकाल (वर्ष 1556-1605 ई.) में 'सुलह- ए-कुल' का विचार सार्वभौमिक शांति से संबंधित था। जिसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों के बीच आपसी भेदभाव को समाप्त करना था, अकबर ने वर्ष 1563 ई. में तीर्थयात्रा कर तथा वर्ष 1564 में जजिया कर समाप्त किया, अकबर ने वर्ष 1582 में 'दीन-ए-इलाही' नामक एक नए धर्म की स्थापना की।

39. Which of the following BMI (Body Mass Index) is considered as healthy weight for adults? निम्नलिखित में से कौन-सा बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) वयस्कों के लिए स्वस्थ वजन माना जाता है?

Correct Answer: (a) 18.5-24.9
Solution:बीएमआई या बॉडी मास इंडेक्स की गणना किसी व्यक्ति की ऊँचाई और वजन के आधार पर की जाती है। इसके लिए व्यक्ति के वजन को (किग्रा में), ऊँचाई (मीटर में) के वर्ग से विभाजित किया जाता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार सामान्य बीएमआई 18.5 से 24.9 के बीच रहता है।

40. The constitution (Scheduled castes) order (Amendment) Act, 2021 has amended which order of the constitution? संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) अधिनियम, 2021 के किस आदेश में संशोधन किया है?

Correct Answer: (b) Constitution (Scheduled Castes) Order, 1950 संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950
Solution:संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) अधिनियम, 2021 संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 में संशोधन करता है। जिसमें तमिलनाडु की सात जातियों को एक जाति देवेंद्र कुलवेलार में समाहित करने का प्रावधान करता है। ये जातियाँ राज्य में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती हैं।