Correct Answer: (a) याहिया बिन अहमद सरहिंदी
Solution:तारीख-ए-मुबारकशाही दिल्ली सल्तनत का फारसी भाषा का इतिहास है, इसके लेखक याहिया बिन अहमद सरहिंदी हैं। याहिया बिन अहमद सरहिंदी को सैयद वंश के शासक मुबारक शाह का आश्रय प्राप्त था। यह ग्रंथ सैयद वंश के इतिहास का समकालीन स्रोत है।