Correct Answer: (e) a & c
Solution:जर्मनी की राजधानी बर्लिन है। पूर्वी जर्मनी एवं पश्चिमी जर्मनी के एकीकरण से पहले बॉन पश्चिमी जर्मनी की राजधानी थी। वर्तमान में बॉन जर्मनी का एक महत्वपूर्ण नगर है, जबकि कैनबरा ऑस्ट्रेलिया की तथा बीजिंग चीन की राष्ट्रीय राजधानी है। न्यूयॉर्क संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख शहर है तथा वहां की राष्ट्रीय राजधानी वाशिंगटन डी.सी. है।