धातुएं, खनिज, अयस्क : गुणधर्म, उपयोग (part-II)

Total Questions: 17

1. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है? [U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) टंगस्टन
Solution:अधातु हीरा सभी प्राकृतिक वस्तुओं में सर्वाधिक कठोर होता है, जबकि धातुओं की कठोरता सामान्यतः 'रॉकवेल हार्डनेस परीक्षण' (Rockwell Hardness Test) द्वारा परिभाषित की जाती है।

रॉकवेल हार्डनेस परीक्षण के अनुसार कुछ प्रमुख धातुओं की

धातुकठोरता का स्तर
लेड1.5
जस्ता2.5
स्वर्ण2.5-3
तांबा3
प्लैटिनम4-4.5
स्टील4-4.5
लोहा4.5
टाइटेनियम6
टंगस्टन7.5

2. हाल ही में खोजी गई विश्व की सबसे महंगी धातु है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) कैलीफोरनियम 252
Solution:

कैलीफोरनियम 252 एक अत्यंत दुर्लभ और रेडियोधर्मी समस्थानिक है, जिसका उत्पादन बहुत कम मात्रा में होता है। इसकी उच्च लागत मुख्य रूप से इसके दुर्लभता, उत्पादन की जटिलता और विशेष उपयोगों (जैसे न्यूट्रॉन स्रोत) के कारण है। रोडियम एक महंगी धातु है, लेकिन कैलीफोरनियम 252 की तुलना में इसकी कीमत कम है। एंडोहेड्रल फुलरीन और ट्रिटियम भी महंगी हैं लेकिन "धातु" के संदर्भ में कैलीफोरनियम 252 सबसे महंगा विकल्प है।

3. सोने को घोला जा सकता है- [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा नाइट्रिक एसिडों के मिश्रण में
Solution:सोना एक अत्यंत अक्रियाशील धातु है और यह सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड या हाइड्रोक्लोरिक एसिड में से किसी एक में नहीं घुलता है। यह केवल एक्वा रेजिया (Aqua Regia) में घुलता है, जो नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का 1:3 अनुपात में एक शक्तिशाली मिश्रण होता है। यह मिश्रण सोने के साथ अभिक्रिया कर उसे घोलने में सक्षम होता है।

4. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

सूची-I

सूची-II

A. सोडियम

1. विद्युत का अच्छा सुचालक

B. पारा

2. कमरे के ताप पर द्रव

C. चांदी

3. ऊष्मा का कुचालक

D. सीसा (लेड)

4. चाकू से आसानी से काटा जा सकता है

 

A

B

C

D

(a)

2

3

1

4

(b)

1

4

3

2

(c)

4

2

1

3

(d)

4

1

2

3

Correct Answer: (c)
Solution:
सूची - I (धातु)सूची - II (गुणधर्म)
सोडियमचाकू से आसानी से काटा जा सकता है
पाराकमरे के ताप पर द्रव
चांदीविद्युत का अच्छा सुचालक
सीसा (लेड)ऊष्मा का कुचालक

5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

सूची-Iसूची-II
(A) ऊष्मा तथा विद्युत का सर्वोत्तम संचालक1. स्वर्ण
(B) सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु2. सीसा
(C) सबसे अधिक लचीली तथा पीटकर बढ़ाए जाने योग्य धातु3. एल्युमीनियम
(D) ऊष्मा का न्यूनतम संचालक4. चांदी

 

A

B

C

D

(a)

1

3

2

4

(b)

2

3

4

1

(c)

3

2

4

1

(d)

4

3

1

2

Correct Answer: (d)
Solution:चांदी ऊष्मा तथा विद्युत की सर्वोत्तम संचालक होती है। भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु एल्युमीनियम है। स्वतंत्र अवस्था (शुद्ध) में सोना मुलायम, बहुत तन्य तथा अघातवर्द्ध (धातु का वह गुण जिसके कारण उसे आसानी से पतली से पतली चादरों में पीटकर परिवर्तित किया जा सकता है) होता है। सीसा ऊष्मा का न्यूनतम संचालक है।

6. सूची-I (औद्योगिक प्रक्रम) को सूची-2 (किस उद्योग से संबंधित) के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2000]

सूची-Iसूची-II
(A) भंजन1. रबर
(B) प्रगलन2. पेट्रोलियम
(C) हाइड्रोजनीकरण3. ताम्र
(D) वल्कनीकरण4. खाद्य वसा

 

A

B

C

D

(a)

3

2

1

4

(b)

2

3

4

1

(c)

2

3

1

4

(d)

3

2

4

1

Correct Answer: (b)
Solution:भंजन (cracking) की क्रिया में उच्च तापमान पर कार्बन के बड़े अणु छोटे अणुओं में टूट जाते हैं। इस प्रक्रिया से पेट्रोलियम प्राप्त किया जाता है। प्रगलन (smetting) तांबे के अयस्क से शुद्ध तांबा प्राप्त करने की रासायनिक विधि में प्रयुक्त एक प्रक्रिया है। हाइड्रोजनीकरण प्रक्रिया में (Hydrogenation) खाद्य तेलों पर निकेल उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन प्रवाहित करने पर वह वनस्पति घी में परिवर्तित हो जाता है। वल्कनीकरण एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें गंधक या इसी प्रकार का कोई दूसरा पदार्थ मिला देने से रबर या संबंधित बहुलकों को अपेक्षाकृत अधिक टिकाऊ पदार्थ में बदल दिया जाता है।

7. सूची-I (प्राकृतिक रूप से घटित होने वाले पदार्थ) को सूची-2 (तत्व) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999 U.P.P.C.S. (Pre) 2010 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

सूची-I

सूची-II

(A) हीरा

1. कैल्शियम

(B) संगमरमर

2. सिलिकन

(C) बालू

3. एल्युमीनियम

(D) माणिक्य

4. कार्बन

 

A

B

C

D

(a)

3

1

2

4

(b)

4

2

1

3

(c)

2

1

3

4

(d)

4

1

2

3

Correct Answer: (d)
Solution:हीरा प्राकृतिक रूप से प्राप्त सबसे कठोर पदार्थ है। हीरे में कार्बन परमाणु एक दूसरे से 'चतुष्फलकीय जालीय व्यवस्था' (Tetrahedral Lattice Arrangement) द्वारा बंधे होते हैं। मार्बल एक रूपांतरित पत्थर है, जो शुद्ध कैल्साइट (कैल्शियम कार्बोनेट का क्रिस्टलीय रूप) से बना होता है। रेत का प्रमुख संघटक सिलिका (SiO₂) है। माणिक्य या रूबी, गुलाबी या लाल रंग का एक रत्न है। मुख्यतः क्रोमियम तत्व की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है। रूबी का मुख्य संघटक एल्युमिना (Al₂O₃) है, साथ ही इसमें अल्प मात्रा में क्रोमियम आयन (Cr³⁺) भी उपस्थित होते हैं।

8. निम्न में से किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) चांदी
Solution:चांदी विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है। हीरा एक विद्युत कुचालक है, ग्रेफाइट एक अच्छा चालक है (लेकिन चांदी से कम), और लकड़ी एक विद्युत कुचालक है।

9. एल्युमीनियम बनाने के लिए कौन-से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) बॉक्साइट
Solution:बॉक्साइट (Al₂O₃. 2H₂O) एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क है, जो एल्युमीनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है। यह प्रधानतया गिब्साइट, बोह्माइट एवं डायस्पोर का सम्मिलित रूप है। यह सर्वप्रथम दक्षिणी फ्रांस में 'लेस बाक्स' नामक स्थल पर पाया गया। इसलिए इसका नामकरण बॉक्साइट किया गया। एल्युमीनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है।

10. एल्यूमीनियम का सबसे महत्त्वपूर्ण अयस्क है [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) बॉक्साइट
Solution:बॉक्साइट (Al₂O₃. 2H₂O) एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क है, जो एल्युमीनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है। यह प्रधानतया गिब्साइट, बोह्माइट एवं डायस्पोर का सम्मिलित रूप है। यह सर्वप्रथम दक्षिणी फ्रांस में 'लेस बाक्स' नामक स्थल पर पाया गया। इसलिए इसका नामकरण बॉक्साइट किया गया। एल्युमीनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है।