धातुएं, खनिज, अयस्क : गुणधर्म, उपयोग (part-II)

Total Questions: 17

11. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007 U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) एल्युमीनियम
Solution:बॉक्साइट (Al₂O₃. 2H₂O) एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क है, जो एल्युमीनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है। यह प्रधानतया गिब्साइट, बोह्माइट एवं डायस्पोर का सम्मिलित रूप है। यह सर्वप्रथम दक्षिणी फ्रांस में 'लेस बाक्स' नामक स्थल पर पाया गया। इसलिए इसका नामकरण बॉक्साइट किया गया। एल्युमीनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है।

12. बॉक्साइट अयस्क है- [U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

Correct Answer: (b) एल्युमीनियम का
Solution:बॉक्साइट (Al₂O₃. 2H₂O) एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क है, जो एल्युमीनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है। यह प्रधानतया गिब्साइट, बोह्माइट एवं डायस्पोर का सम्मिलित रूप है। यह सर्वप्रथम दक्षिणी फ्रांस में 'लेस बाक्स' नामक स्थल पर पाया गया। इसलिए इसका नामकरण बॉक्साइट किया गया। एल्युमीनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है।

13. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही है? [I.A.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) कैल्शियम कार्बोनेट दंत-पेस्ट का एक अवयव होता है।
Solution:सामान्यतः टूथपेस्ट में 20-42% जल उपस्थित होता है। टूथपेस्ट के अन्य प्रमुख अवयव हैं: अपघर्षक फ्लोराइड एवं आर्द्रका सामान्यतः टूथपेस्ट में अपघर्षक (Abrasives) की मात्रा 50% तक होती है। अपधर्षकों में एल्युमीनियम हाइड्रॉक्साइड (Al(OH)₃,) एवं कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO₃) के अविलेय कण शामिल होते हैं।

सामान्यतः नाभिकीय रिएक्टरों में उच्च दाब पर सामान्य जल या रुयूटीरियम ऑक्साइड का शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है. जबकि फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर (FBTR) में शीतलक के रूप में गलित सोडियम का प्रयोग होता है।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

Correct Answer: (b) कॉपर - सिनेबार
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-

एल्युमीनियम    -     बॉक्साइट

कॉपर (तांबा)   -     क्यूप्राइट

पारा (मरकरी) -      सिनेबार

जिंक (जस्ता)   -      कैलामाइन

आयरन (लोहा)  -     हेमैटाइट

15. निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है? [Uttarakhand U.D.A. /L.D.A. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) सोडियम
Solution:सोडियम का आपेक्षिक घनत्व 0.97 होता है। जल से हल्का होने के कारण यह जल पर तैरने लगता है।

16. नीचे दिए गए पदार्थों का उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार, सही अनुक्रम कौन-सा है? [I.A.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) सोना > पारा > इस्पात
Solution:
पदार्थ ग्राम/सेमी.³किग्रा./मी.³
सोना19.3 ग्राम/सेमी19,300
पारा13.6 ग्राम/सेमी13,534
इस्पात7.8 ग्राम/सेमी7,870

17. निम्नलिखित में से किसका गलनांक सबसे उच्च होता है? [66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

Correct Answer: (a) बोरॉन
Solution:किसी ठोस पदार्थ का गलनांक वह तापमान होता है जिस पर वह अपनी ठोस अवस्था से पिघलकर द्रव अवस्था में पहुंच जाता है। गलनांक पर ठोस और द्रव प्रावस्था साम्यवस्था में होती है। बोरॉन का गलनांक 2453 K, एल्युमीनियम 933 K, सिलिकॉन 1693 K तथा लोहा का गलनांक 1808 K है। अतः बोरान का गलनांक सबसे उच्च है।