Correct Answer: (b) बोरॉन, सिलिकॉन, एंटीमनी
Solution:वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं, उन्हें उपधातु कहा जाता है। बोरॉन, सिलिकॉन, एंटीमनी, आर्सेनिक, जर्मेनियम, टेल्यूरियम और पोलोनियम उपधातु हैं। आधुनिक आवर्त सारणी में उपधातु की संख्या 7 है।