नदियां, बांध तथा झील (राजस्थान)Total Questions: 231. राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016](a) आना सागर झील(b) सांभर झील(c) जयसमंद झील(d) राजसमंद झीलCorrect Answer: (b) सांभर झीलSolution:सांभर झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है, जो जयपुर शहर से लगभग 70 किमी. दूर पश्चिम की ओर स्थित है। यह झील रामसर सूची में अंतरराष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमि के रूप में शामिल है।2. गलत युग्म को चुनिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]जलराशि (Waterbody)स्थान (जिला) (Location (District))A. गेप सागर (Gap Sagar)1. डूंगरपुर (Dungarpur)B. कायलाना (Kaylana)2. जोधपुर (Jodhpur)C. चांद बावड़ी (Chand Baori)3. दौसा (Dausa)D. घड़सीसर (Ghadsisar)4. बीकानेर (Bikaner)(a)(b)(c)(d) घड़सीसर बीकानेरCorrect Answer: (d) घड़सीसर बीकानेरSolution:सही सुमेलित हैं-जलराशि (Waterbody)स्थान (जिला) (Location (District))गेप सागर (Gap Sagar)डूंगरपुर (Dungarpur)कायलाना (Kaylana)जोधपुर (Jodhpur)चांद बावड़ी (Chand Baori)दौसा (Dausa) घड़सीसर (Ghadsisar)जैसलमेर (Jaisalmer)3. माधो सागर बांध जिस जिले में स्थित है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999](a) दौसा(b) जयपुर(c) अलवर(d) भरतपुरCorrect Answer: (a) दौसाSolution:राजस्थान के दौसा जिले में बाणगंगा नदी पर निर्मित माधो सागर बांध का निर्माण पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु किया गया है।4. निम्नांकित को सुमेल कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]Column A (बांध/Dam)Column B (स्थान/Location)A. जवाहर सागर बांध (Jawahar Sagar Dam)1. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)B. राणा प्रताप सागर बांध (Rana Pratap Sagar Dam)2. कोटा (Kota)C. उम्मेद सागर बांध (Ummed Sagar Dam)3. बांसवाड़ा (Banswara)D. बजाज सागर बांध (Bajaj Sagar Dam)4. भीलवाड़ा (Bhilwara)ABCD(a)1432(b)2143(c)1234(d)3412 (A)जवाहर सागर बांध 1. चित्तौड़गढ़(B) राणा प्रताप सागर बांध 2. कोटा(C) उम्मेद सागर बांध 3. बांसवाड़ा(D) बजाज सागर बांध 4. भीलवाड़ाCorrect Answer: (B) राणा प्रताप सागर बांध 2. कोटाSolution:जवाहर सागर बांध (चंबल नदी पर) कोटा में राणा प्रताप सागर बांध (चंबल नदी पर) चित्तौड़गढ़ में; उम्मेद सागर बांध भीलवाड़ा में तथा बजाज सागर बांध (माही नदी पर) बांसवाड़ा में स्थित है।5. निम्नलिखित में से किन तीन नदियों के संगम को 'त्रिवेणी' कहा जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023](a) बनास, मैनाल, बेडच(b) गंभीरी, मांसी, धुंध(c) कोठारी, खोरी, बेडच(d) सोम, आहू, बांडी(e) अनुत्तरित प्रश्नCorrect Answer: (a) बनास, मैनाल, बेडचSolution:बनास, मैनाल तथा बेडच तीन नदियों का संगम 'त्रिवेणी' कहा जाता है। यहां त्रिवेणी मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है।6. राजस्थान की नदी जो बंगाल की खाड़ी को जल ले जाती है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993](a) माही(b) बनास(c) लूनी(d) साबरमतीCorrect Answer: (b) बनासSolution:बनास नदी चंबल की सहायक नदी है, जो कि राजसमंद जिले में खमनौर की पहाड़ियों से निकलकर सवाई माधोपुर के समीप चंबल में मिलती है, जिसका जल यमुना में तथा फिर गंगा में मिलकर अंततः बंगाल की खाड़ी में गिरता है। माही और साबरमती नदियां खंभात की खाड़ी में तथा लूनी कच्छ के रण में गिरती है।7. नदी जिसका उद्गम राजस्थान से होता है और जो अपना जल खंभात की खाड़ी में उड़ेलती है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994](a) लूनी(b) माही(c) जवाई(d) पार्वती(e) (*)Correct Answer: (e) (*)Solution:लूनी नदी का उद्गम राजस्थान में अजमेर के पास आणा सागर की नाग पहाड़ियों में है; परंतु यह कच्छ के रण में गिरती है। माही नदी खंभात की खाड़ी में गिरती है, परंतु इसका उद्गम मध्य प्रदेश की महू पहाड़ियां हैं। जवाई लूनी की सहायक नदी है, जो कि कच्छ के रण में गिरती है।8. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]- इसका उद्गम कुंभलगढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।- यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है।- बेड़च, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियां हैं।(a) बनास(b) लूनी(c) चंबल(d) माहीCorrect Answer: (a) बनासSolution:बनास नदी का उद्गम उदयपुर संभाग में कुंभलगढ़ के निकट अरावली की खमनोर पहाड़ियों से हुआ है। यह नदी मेवाड़ के मैदानों के मध्य से होकर गुजरती है। कुंभलगढ़ से मेवाड़ के पठार (गोगुंदा के पठार) तक यह दक्षिण की ओर बहती है। इसके पश्चात अरावली श्रेणी को काटकर पूर्व की ओर बहने लगती है। बनास की सहायक नदियां कोठारी, खारी, बेड़च, मोरेल आदि हैं।9. राजस्थान राज्य में ही पूर्णतः बहने वाली सबसे लंबी नदी का नाम है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992](a) चंबल(b) लूनी(c) बनास(d) माहीCorrect Answer: (c) बनासSolution:राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी यद्यपि चंबल है (कुल लंबाई 960 किमी.), पर राजस्थान में इसका प्रवाह केवल 210 किमी. है। वस्तुतः राजस्थान राज्य में ही पूर्णतः बहने वाली सबसे लंबी नदी 'बनास' है, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगभग 480 किमी. प्रवाहित होती है। इस नदी पर टोंक में 'बीसलपुर बांध' है, जिससे जयपुर एवं अजमेर को पीने का पानी उपलब्ध होता है।10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003](a) चंबल(b) बनास(c) माही(d) साबरमतीCorrect Answer: (b) बनासSolution:राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी यद्यपि चंबल है (कुल लंबाई 960 किमी.), पर राजस्थान में इसका प्रवाह केवल 210 किमी. है। वस्तुतः राजस्थान राज्य में ही पूर्णतः बहने वाली सबसे लंबी नदी 'बनास' है, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगभग 480 किमी. प्रवाहित होती है। इस नदी पर टोंक में 'बीसलपुर बांध' है, जिससे जयपुर एवं अजमेर को पीने का पानी उपलब्ध होता है।Submit Quiz123Next »