नदियां, बांध तथा झील (राजस्थान)Total Questions: 2311. पूर्व में जब घग्घर नदी बाढ़ के उफान में होती थी, तो कहां तक पहुंच जाती थी? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007](a) तलवाडा झील(b) हनुमानगढ़(c) अनूपगढ़(d) फोर्ट अब्बासCorrect Answer: (c) अनूपगढ़Solution:बाढ़ के समय घग्घर नदी राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़ तक पहुंच जाती थी।12. छप्पन बेसिन जिस जिले में है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010](a) अलवर(b) बांसवाड़ा(c) पाली(d) टॉकCorrect Answer: (b) बांसवाड़ाSolution:प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा के मध्य भाग में छप्पन ग्राम समूह स्थित थे; इसलिए इस भू-भाग को छप्पन के मैदान के नाम से भी जाना जाता है। मध्यमाही का मैदान (जिसे छप्पन का मैदान भी कहते हैं) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, परतापुर तथा उदयपुर के कुछ भू-भागों पर फैला हुआ है, इसका प्रवाह अरब सागर की ओर है।13. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी कोटा जिले में नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999](a) आहू(b) परबन(c) निबाज(d) पीपलाजCorrect Answer: (d) पीपलाजSolution:कोटा जिले में बहने वाली नदियां हैं-आहू, परबन, निबाज, काली सिंघ, अंधेरी, पार्वती तथा चंबल, जबकि 'पीपलाज' झालावाड़ जिले में बहती है।14. राजस्थान के वे दो जिले, जिनमें कोई नदी नहीं है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997](a) जैसलमेर एवं बाड़मेर(b) जैसलमेर एवं जालौर(c) बीकानेर एवं चुरू(d) जोधपुर एवं जैसलमेरCorrect Answer: (c) बीकानेर एवं चुरूSolution:राजस्थान के बीकानेर एवं चुरू जिलों में कोई नदी प्रवाहित नहीं होती है।15. राजस्थान की निम्न झीलों में कौन झील 'राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम' (NLCP) के अंतर्गत नहीं आती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018](a) फतेह सागर झील(b) नक्की झील(c) स्वरूप सागर झील(d) अन्ना सागर झीलCorrect Answer: (c) स्वरूप सागर झीलSolution:स्वरूप सागर झील को राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है। स्वरूप सागर झील उदयपुर शहर में है, यह एक कृत्रिम झील है।16. राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993](a) पंचभद्र(b) सिलीसेड(c) फाईसागर(d) जयसमंदCorrect Answer: (a) पंचभद्रSolution:राजस्थान के बालोतरा (Balotra) जिले में स्थित पंचभद्र झील खारे पानी की झील है, जिससे उच्च कोटि के नमक (98% तक सोडियम क्लोराइड युक्त) का उत्पादन किया जाता है।17. निम्न में से एक सही नहीं है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010](a) राजस्थान के पश्चिमी भाग में सामान्यतः खारे पानी की झीलें हैं।(b) सांभर झील भारत की सबसे बड़ी खारी झील है।(c) नक्की झील राजस्थान में सबसे गहरी झील है।(d) राजसमंद झील उदयपुर में 64 किलोमीटर तक फैली है और यह उदयपुर जिले में है।Correct Answer: (d) राजसमंद झील उदयपुर में 64 किलोमीटर तक फैली है और यह उदयपुर जिले में है।Solution:प्रश्नगत कथन (d) सही नहीं है। राजसमंद झील उदयपुर में न होकर राजसमंद जिले के नाथद्वारा उपखंड में स्थित है। यह एक मीठे पानी की झील है। इसका निर्माण महाराणा राजसिंह ने 1662 ई. में करवाया। यह झील 6.4 किमी. लंबी एवं 2.82 किमी. चौड़ी है।18. निम्न में से कौन-सा बांध मिट्टी से बना है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996](a) मेजा(b) पांचना(c) जाखम(d) जवाईCorrect Answer: (b) पांचनाSolution:बाणगंगा की सहायक गंभीरी नदी पर करौली में बनाया गया 'पांचना बांध' देश का एकमात्र पूर्णतः बलुई मिट्टी से बना बांध है। यह पांच नदियों के संगम पर बना है।19. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996](a) कोठारी-लूनी(b) सुकड़ी-बनास(c) जाखम-माही(d) बाणगंगा-चंबलCorrect Answer: (c) जाखम-माहीSolution:इनमें यद्यपि जाखम, माही की तथा बाणगंगा, चंबल की सहायक नदियां हैं, परंतु इनमें जाखम-माही युग्म ही ऐसा है, जो राजस्थान के एक जिले चित्तौड़गढ़ में साथ में बहती हैं। शेष युग्मों की नदियां किसी एक जिले में नहीं बहती हैं।20. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997](नदी) (River)(सहायक नदी) (Tributary)(a) बाणगंगा (Banganga)बनास (Banas)(b) कोठारी (Kothari)लूनी (Luni)(c) सुकड़ी (Sukri)चंबल (Chambal)(d) जाखम (Jakham)माही (Mahi)(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:सुमेलित है-Column 1Column 2(a) बाणगंगा (Banganga)बनास (Banas)(b) कोठारी (Kothari)लूनी (Luni)(c) सुकड़ी (Sukri)चंबल (Chambal)(d) जाखम (Jakham)माही (Mahi)Submit Quiz« Previous123Next »