नदियां, बांध तथा झील (राजस्थान)

Total Questions: 23

21. राजस्थान राज्य में किस नदी का अपवाह क्षेत्र न्यूनतम है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) पश्चिमी बनास
Solution:निम्न नदियों के अपवाह क्षेत्र का विवरण इस प्रकार है-
Column 1Column 2
बाणगंगा (Banganga)चंबल (Chambal)
कोठारी (Kothari)बनास (Banas)
सुकड़ी (Sukri)लूनी (Luni)
जाखम (Jakham)माही (Mahi)

इस प्रकार स्पष्ट है कि उपर्युक्त विकल्पों में से पश्चिमी बनास नदी का अपवाह क्षेत्र न्यूनतम है। इस प्रश्न को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन से बाहर कर दिया था।

22. राजस्थान के जिस जिले में भाखड़ा-नांगल बांध से अधिक सिंचाई होती है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (b) हनुमानगढ़
Solution:भारत का दूसरा सबसे ऊंचा 'भाखड़ा नांगल बांध' पंजाब के रोपड़ जिले में सतलुज नदी पर बना है। इससे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में लगभग 10 मिलियन एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती है। श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ राजस्थान के दो मुख्य जिले हैं, जहां भाखड़ा नांगल बांध से सिंचाई होती है; परंतु इसमें हनुमानगढ़ का सिंचाई प्रतिशत अधिक है।

23. सांभर झील में निम्न में से किस देवी का मंदिर स्थित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (d) शाकम्भरी देवी
Solution:सांभर झील राजस्थान के जयपुर में स्थित है। इस झील के पास शाकम्भरी देवी का मंदिर स्थित है। यह झील नमक उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है। एक अन्य शाकम्भरी देवी का मंदिर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।