Correct Answer: (b) 7,000 किमी.
Solution:स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में 7000 किलोमीटर की कमी आई है। स्वेज नहर के बनने से पहले यूरोपवासियों को भारत पहुंचने के लिए अफ्रीका के पश्चिमी तट होते हुए 'केप ऑफ गुड होप' मार्ग द्वारा भारत आना पड़ता था। गौरतलब है कि स्वेज नहर से समुद्री यातायात 1869 ई. में प्रारंभ हुआ।