नागरिकता

Total Questions: 3

1. भारतीय संसद ने किस वर्ष नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित किया? [MTS (T-I) 11 अक्टूबर, 2021 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) 2019
Solution:भारतीय संसद ने वर्ष 2019 में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित किया।

2. भारतीय संविधान के किस भाग में कहा गया है कि नागरिक को देश की रक्षा करनी है और आह्वान किए जाने पर राष्ट्रीय सेवा करनी है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) भाग IV A
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4क के तहत अनुच्छेद 51क के अंतर्गत मूल कर्तव्यों का प्रावधान है। 51 क (घ) में प्रावधान किया गया है कि नागरिक को देश की रक्षा करनी है और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें। नागरिक इन कर्तव्यों का पालन करने के लिए नैतिक रूप से बाध्य है। हालांकि इन कर्तव्यों का पालन करने के लिए कोई भी विधायी प्रक्रिया नहीं है।

3. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं? [CGL (T-I) 14 जुलाई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 5 से 11
Solution:भारतीय संविधान के भाग 2 में अनुच्छेद 5 से 11 तक नागरिकता संबंधी प्रावधान दिया गया है। भारत में नागरिकता संबंधी प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है। ब्रिटेन के समान भारत में भी एकल नागरिकता का प्रावधान है। अमेरिका में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है।