1. परमाणु खनिज अनुसंधान एवं अन्वेषण निदेशालय
2. गुरुजल बोर्ड (Heavy Water Board)
3. भारतीय रेयर अर्थ लिमिटेड (Indian Rare Earths Ltd.)
4. भारतीय यूरेनियम कॉर्पोरेशन
इनमें से कौन-सा/से परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत है/हैं?
Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
Note: प्रश्नगत सभी संस्थान परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत हैं। परमाणु खनिज अनुसंधान एवं अन्वेषण निदेशालय हैदराबाद में, गुरुजल बोर्ड मुंबई में, भारतीय रेयर अर्था लिमिटेड मुंबई में तथा भारतीय यूरेनियम कॉर्पोरेशन जादुगुडा में है।