Correct Answer: (b) दक्षिणी फ्रांस
Note: ITER का लैटिन में अर्थ है The way । पहले इसे International Thermonuclear Experimental Reactor का संक्षिप्ताक्षर माना जाता था, किंतु इस रूप में इस शब्द का प्रयोग अब बन्द हो चुका है। वस्तुतः ITER संलयन ऊर्जा की संभावनाओं को प्रदर्शित करने हेतु संयुक्त अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास परियोजना है। इस परियोजना में यूरोपीय संघ, जापान, चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, रूसी संघ एवं अमेरिका की सहभागिता है। यह परियोजना दक्षिणी फ्रांस के कद्राश (Cadarache) नगर में निर्माणाधीन है।