☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
नौ/वायु परिवहन (Part-II)
📆 December 3, 2024
Total Questions: 32
11.
भारत के कच्चे रूपरेखा मानचित्र में दिखाए गए निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक नदी तटीय (Riverine) बंद- रगाह है?
[I.A.S. (Pre) 1998]
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Correct Answer:
(d) 4
Solution:
भारत के उपर्युक्त दिए गए मानचित्र में 1, 2, 3 एवं 4 से क्रमशः कांडला (दीनदयाल) कोच्चि, पारादीप और कोलकाता (श्यामा प्रसाद मुखर्जी) बंदरगाहों को दिखाया गया है। इनमें 4 से चिह्नित कोलकाता बंदरगाह हुगली नदी के तट पर स्थित है।
12.
निम्नलिखित में से कौन-सा 'बाह्य पतन' का विशिष्ट उदाहरण है?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]
(a) पोरबंदर
(b) हल्दिया
(c) पणजी
(d) विशाखापत्तनम
Correct Answer:
(b) हल्दिया
Solution:
बाह्य पत्तन वह पत्तन होता है, जो गहरे जलीय भाग में स्थित तथा मुख्य पत्तन का सहायक पत्तन होता है। हल्दिया बंदरगाह बाह्य पत्तन का विशिष्ट उदाहरण है।
13.
सूची-1 को सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए कूट से कीजिए-
[U.P.P.C.S (Mains) 2011]
सूची-I(शिपयार्ड)
सूची-II(राज्य)
A. गार्डन रीच
1. आंध्र प्रदेश
B. हिंदुस्तान शिपयार्ड
2. महाराष्ट्र
C. मझगांव डॉक्स
3. केरल
D. कोचीन शिपयार्ड
4. पश्चिम बंगाल
A
B
C
D
(a)
2
4
1
3
(b)
4
1
2
3
(c)
3
1
4
2
(d)
4
3
2
1
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(b)
Solution:
सही सुमेलन निम्न प्रकार है-
(शिपयार्ड)
(राज्य)
गार्डन रीच
पश्चिम बंगाल
हिंदुस्तान शिपयार्ड
आंध्र प्रदेश
मझगांव डॉक्स
महाराष्ट्र
कोचीन शिपयार्ड
केरल
14.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. का डीजल इंजन संयंत्र, अवस्थित है-
[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]
(a) बोकारो
(b) आदित्यपुर
(c) कांड्रा
(d) रांची
Correct Answer:
(d) रांची
Solution:
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. का डीजल इंजन संयंत्र रांची में अवस्थित है।
15.
सार्वजनिक सीमित कंपनी के स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
[I.A.S. (Pre) 2005]
(a) डबोलिम विमानपत्तन गोवा
(b) कोचीन विमानपत्तन
(c) हैदराबाद विमानपत्तन
(d) बंगलुरू विमानपत्तन
Correct Answer:
(b) कोचीन विमानपत्तन
Solution:
सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन 'कोचीन विमानपत्तन' है।
16.
राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) अमृतसर
(d) चेन्नई
Correct Answer:
(c) अमृतसर
Solution:
राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) अमृतसर, पंजाब में स्थित है। यह हवाई अड्डा अमृतसर- अजनाला रोड पर राजा सांसी गांव के निकट स्थित है।
17.
निम्नांकित में से कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]
(a) दमन
(b) जंजीरा
(c) कराईकल
(d) रत्नागिरि
Correct Answer:
(c) कराईकल
Solution:
दमन, जंजीरा और रत्नागिरि की अवस्थिति भारत के पश्चिमी तट पर है, जबकि कराईकल (पुडुचेरी) भारत के पूर्वी तट पर स्थित है।
18.
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2006 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2009]
(a) अलंग
(b) कांडला
(c) पोरबंदर
(d) ओखा
Correct Answer:
(a) अलंग
Solution:
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड (Ship Recycling Yard) अलंग में अवस्थित है। अलंग गुजरात राज्य के भावनगर जिले में स्थित है।
19.
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लंबाई कितनी है?
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]
(a) 166 किलोमीटर
(b) 167 किलोमीटर
(c) 168 किलोमीटर
(d) 169 किलोमीटर
Correct Answer:
(b) 167 किलोमीटर
Solution:
'सेतुसमुद्रम परियोजना' भारत एवं श्रीलंका के मध्य पाक जलडमरूमध्य और मन्नार की खाड़ी को जोड़ने का एक प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत बंगाल की खाड़ी तथा मन्नार की खाड़ी के बीच 167 किमी. के समुद्री मार्ग को पोतों के परिचालन योग्य बनाना है।
20.
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं-
[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]
(a) पाक खाड़ी और पाक जल संधि
(b) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
(c) कुमारी अंतरीप और मन्नार की खाड़ी
(d) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
Correct Answer:
(d) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
Solution:
'सेतुसमुद्रम परियोजना' भारत एवं श्रीलंका के मध्य पाक जलडमरूमध्य और मन्नार की खाड़ी को जोड़ने का एक प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत बंगाल की खाड़ी तथा मन्नार की खाड़ी के बीच 167 किमी. के समुद्री मार्ग को पोतों के परिचालन योग्य बनाना है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Conductivity
Electric current – part (1)
Optics part (3)
Defence Technology Part-1
Electric current – part (2)