नौ/वायु परिवहन (Part-II)

Total Questions: 32

31. दिए गए मानचित्र में पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र के A, B, C एवं D से चिह्नांकित विभिन्न बंदरगाहों को उनके संबंधित नामों से सुमेलित कीजिए तथा बंदरगाहों की सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2000]

सूची (पुडुचेरी के बंदरगाह)

1. कराईकल

2. माहे

3. पुडुचेरी

4. यनम

Correct Answer: (a)
Note:

संघ शासित राज्य पुडुचेरी में मुख्य क्षेत्र के अतिरिक्त तीन ऐसे क्षेत्र सम्मिलित हैं, जहां पहले फ्रांसीसियों का शासन था। A, B, C और D से चिह्नित ये क्षेत्र इस प्रकार हैं-

A. - माहे
B. - कराईकल
C. - पुडुचेरी
D. - यनम

32. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है/हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

1. भोपाल

2. इंदौर

3. खजुराहो

4. ग्वालियर

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (e) 1,2,3, &4
Note:

दिए गए विकल्पों में सभी घरेलू हवाई अड्डों की श्रेणी में हैं। अतः दिया गया प्रश्न त्रुटिपूर्ण है। मध्य प्रदेश में स्थित प्रमुख घरेलू हवाई अड्डे इस प्रकार हैं- ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल, खजुराहो।