नौ/वायु परिवहन (Part-I)

Total Questions: 32

1. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) गंगा - भगीरथी - हुगली नदी जल मार्ग
Solution:गंगा-भगीरथी-हुगली नदी जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 है। यह प्रयागराज (इलाहाबाद) से हल्दिया तक है तथा भारत का सबसे बड़ा आंतरिक जलमार्ग है।

2. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है - [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) हल्दिया को इलाहाबाद से
Solution:गंगा-भगीरथी-हुगली नदी जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 है। यह प्रयागराज (इलाहाबाद) से हल्दिया तक है तथा भारत का सबसे बड़ा आंतरिक जलमार्ग है।

3. निम्नलिखित में से देश का सबसे लंबा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2009 U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) इलाहाबाद - हल्दिया
Solution:गंगा-भगीरथी-हुगली नदी जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 है। यह प्रयागराज (इलाहाबाद) से हल्दिया तक है तथा भारत का सबसे बड़ा आंतरिक जलमार्ग है।

4. निम्नांकित में से कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग कोट्टापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
Solution:केरल में स्थित पश्चिम तट नहर जलमार्ग कोट्टापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है।

5. राष्ट्रीय अंतरदेशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (a) पटना में
Solution:राष्ट्रीय अंतरदेशीय नौवहन संस्थान, पटना में अवस्थित है। इसकी स्थापना फरवरी, 2004 में की गई थी।

6. भारत का कोयले को संचालित करने वाला बारहवां प्रमुख पत्तन विकसित हो रहा है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004 U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (a) चेन्नई के निकट
Solution:भारत का कोयले को संचालित करने वाला बारहवां प्रमुख पत्तन चेन्नई के निकट एन्नौर (कामराजार पोर्ट) में बना है। यह देश का प्रथम निगमित बंदरगाह है।

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (c) कांडला
Solution:भारत-पाकिस्तान का विभाजन हो जाने तथा कराची बंदरगाह पाकिस्तान में चले जाने के कारण यहां बंदरगाह की जरूरत महसूस की जाने लगी। कांडला के नए बंदरगाह की नींव 10 जनवरी, 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा रखी गई थी।

8. निम्नलिखित में से कौन गुजरात का बंदरगाह करवा नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (a) जामनगर
Solution:ओखा, पोरबंदर, अलंग, बेदी, भावनगर, दाहेज, जफराबाद, मांडवी, मुंद्रा, नवलायी, सूरत और वेरावल गुजरात के मुख्य बंदरगाह कस्बे हैं, जबकि जामनगर गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है और इसकी अवस्थिति तट से दूर है।

9. निम्नलिखित में से कौन पोताश्रय नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) बंगलुरू
Solution:उपर्युक्त में से कांडला (गुजरात), कोचीन (केरल) एवं मंगलौर (कर्नाटक) प्रसिद्ध पोताश्रय हैं, जबकि बंगलुरू कर्नाटक स्थित एक स्थल आबद्ध नगर है, जहां कोई भी पोताश्रय नहीं है।

10. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) चेन्नई
Solution:खुला सागरीय बंदरगाह उसे कहते हैं, जहां जलीय पोत तट से दूर खुले सागर में ही लंगर डालते हैं। भारत में इस प्रकार का पत्तन चेन्नई है, जहां तट से दूर समानांतर जहाजी घाटों (Quays) का निर्माण किया गया है।