1. नौपरिवहन (Navigation) और मत्स्यग्रहण (Fishing) में ज्वार-भाटा (Tides) अत्यंत सहायक होता है।
2. उच्च ज्वार-भाटा बड़े जलयानों को बंदरगाह (Harbour) में सुरक्षित प्रवेश करने या निकलने योग्य बनाता है।
3. ज्वार-भाटा बंदरगाहों में सादन (Siltation) रोकता है।
4. कांडला तथा डायमंड हार्बर ज्वारीय बंदरगाह (Tidal ports) हैं।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
Solution:ज्वार-भाटा महासागरों की एक महत्वपूर्ण घटना है, जिसका मानव तथा पर्यावरण के घटकों पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। मत्स्य उद्योग, जहाजों को अभीष्ट स्थान पर पहुंचाने, विद्युत उत्पादन आदि में ज्वारीय तरंगों का उपयोग किया जा रहा है। कांडला तथा डायमंड हार्बर ज्वारीय बंदरगाह हैं। अतः प्रश्नगत सभी कथन सही हैं।