नौ/वायु परिवहन (Part-I)

Total Questions: 32

31. पत्तन जहां एल. एन. जी. टर्मिनल नहीं है, है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (d) कांडला
Solution:भारत में छह तरल प्राकृतिक गैस (Liquified Natural Gas : LNG) टर्मिनल हैं, ये इस प्रकार हैं- (1) दाहेज (गुजरात), (2) हजीरा (गुजरात), (3) मुंद्रा (गुजरात), (4) कोच्चि (केरल), (5) दाभोल (महाराष्ट्र) एवं (6) एन्नौर (तमिलनाडु) अतः स्पष्ट है कि कांडला में LNG टर्मिनल नहीं है।

32. निम्नांकित में से किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चंद्राकार समुद्र तट मिलते हैं? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) कोवलम में
Solution:कोवलम पर तीन अर्द्ध चंद्राकार समुद्र तट मिलते हैं। कोवलम केरल में स्थित एक तटीय नगर है।