Correct Answer: (d) कांडला
Solution:भारत में छह तरल प्राकृतिक गैस (Liquified Natural Gas : LNG) टर्मिनल हैं, ये इस प्रकार हैं- (1) दाहेज (गुजरात), (2) हजीरा (गुजरात), (3) मुंद्रा (गुजरात), (4) कोच्चि (केरल), (5) दाभोल (महाराष्ट्र) एवं (6) एन्नौर (तमिलनाडु) अतः स्पष्ट है कि कांडला में LNG टर्मिनल नहीं है।